19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण मामले में हेग समझौते पर भारत का हस्ताक्षर न करना एक गंभीर मुद्दा : केनेथ जस्टर

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामांकित किये गये केनेथ जस्टर ने कहा कि मां या पिता द्वारा बच्चे के अपहरण से संबंधित हेग समझौते पर भारत द्वारा हस्ताक्षर न करना बेहद गंभीर मुद्दा है. अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण के नागरिक पहलुओं से जुड़े हेग समझौते (1980) पर 96 […]

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामांकित किये गये केनेथ जस्टर ने कहा कि मां या पिता द्वारा बच्चे के अपहरण से संबंधित हेग समझौते पर भारत द्वारा हस्ताक्षर न करना बेहद गंभीर मुद्दा है. अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण के नागरिक पहलुओं से जुड़े हेग समझौते (1980) पर 96 देशों ने हस्ताक्षर किये हैं. इसके तहत अपहृत बच्चे को लौटाये जाने की व्यवस्था मुहैया की गयी है, जिसे किसी एक अभिभावक द्वारा मूल देश से दूसरे देश ले जाया गया हो.

इसे भी पढ़ेंः बाल अधिकारों में सबसे अहम शिक्षा का अधिकार

सीनेट विदेश संबंध समिति के सामने केनेथ जस्टर की नियुक्ति की पुष्टि के लिए बहस के दौरान सांसद रॉब पोर्टमैन ने कहा कि भारत में अमेरिकी बच्चों के अपहरण के 80 ज्ञात मामले हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से लगभग सभी मामले वैवाहिक झगड़ों के नतीजे हैं, जिसमें किसी एक अभिभावक को भारत की अदालतों से बच्चों के संरक्षण की इजाजत प्राप्त हो जाती है. अमेरिकी परिदृश्य में इन्हें अपहरण का मामला माना जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ये बच्चे जन्म से अमेरिकी नागरिक होते हैं.

वैवाहिक मतभेदों के मामलों में किसी एक अभिभावक द्वारा बच्चे को वापस लौटाने की मांग करने वाले देशों की बात की जाये, तो मैक्सिको के बाद भारत दूसरे स्थान पर है. पोर्टमैन ने कहा कि भारत में अमेरिकी बच्चों के अपहरण के अब तक करीब 80 मामले सामने आ चुके हैं. यह हमारे संबंधों का हिस्सा है, जिन पर मेरे विचार से ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है. भारत ने अब तक अंतरराष्ट्रीय बाल अपरहण के वर्ष 1980 के हेग समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं.

उन्होंने कहा कि करीब 96 देश हैं, जिन्होंने उस पर हस्ताक्षर किये हैं और भारत को भी इस पर हस्ताक्षर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका मूल मकसद इन बच्चों की निगरानी से जुड़े मतभेदों पर निर्णय प्रक्रिया को तेज करना है और अपहृत बच्चों को उनके उचित घरों में लौटाने में मदद करना है. जवाब में जस्टर ने कहा कि उनके लिए इससे ज्यादा कष्टदायक कोई बात नहीं कि एक अभिभावक का बच्चा अपहृत हो जाये और वह उससे मिलने या मामले में कोई समाधान ढूंढ़ पाने में सक्षम न हो पा रहा हो.

उन्होंने सांसदों से कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है. हेग समझौते पर भारत सरकार एक हस्ताक्षरकर्ता नहीं है. मैं नहीं जानता कि उनके ऐसा करने की क्या वजह है, लेकिन अगर मेरी नियुक्ति को मंजूरी मिल जाती है, तो मैं यह मुद्दा निश्चित तौर पर उठाऊंगा. अगर भारत इस समझौते में नहीं भी शामिल होता है, तब भी जरूरी है कि व्यक्तिगत मामलों का पता लगाने और उनके समाधान के लिए कोई प्रक्रिया तय की जायेगी.

जस्टर ने कहा कि मैं उन लोगों से मिलना चाहता हूं, जो इससे प्रभावित हैं और उनकी कहानियों को समझना और मामले में उनका पक्ष जानना चाहता हूं. यह महत्त्वपूर्ण होगा और मैं जानता हूं कि भारत में मिशन के लिए यह पहले से ही एक आवश्यक मुद्दा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें