वाशिंगटनः पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका की सरजमीं से भारत को गीदड़ भभकी देने का काम किया है. उन्होंने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान पर लक्षित हमला करता है या फिर उसके परमाणु ठिकानों को उड़ाने की कोशिश करता है, तो कोई पाकिस्तान से संयम की उम्मीद न करे. इससे पहले भारत के वायुसेना प्रमुख ब एस धनोवा ने कहा था कि भारतीय सैन्य बल एक व्यापक अभियान के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मनाने के लिए अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ
आसिफ ने उनके बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति एवं सद्भाव से रहना चाहता है, लेकिन भारत पाकिस्तान में लक्षित हमले करता है या उसके परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता है, तो किसी को भी उससे संयम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में अपने एक संबोधन में कहा कि भारत के साथ संबंध इस समय सबसे निचले पायदान पर पहुंच गये हैं.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत से जुड़े एक सवाल में जवाब में कहा कि दुखद रूप से भारत ने संबंध सुधारने की पाकिस्तान की कोशिशों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो हो रहा है, वह बातचीत सामान्य करने के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अमेरिका से अपने देश को बलि का बकरा न समझने को कहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में पहले ही युद्ध हार चुका है तथा युद्ध ग्रस्त देश में केवल स्थिति को बचाये रखने में लगा है.