उष्णकटिबंधीय तूफान नेटे से मध्य अमेरिका में 28 लोगों की मौत
कानकुन (मेक्सिको) : उष्णकटिबंधीय तूफान नेटे मेक्सिकन समुद्र तट रिसॉर्ट की ओर बढ़ गया. मध्य अमेरिका में इसके चलते हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी. नेटे के कारण अभी 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और इसके आज या कल अमेरिका (मेक्सिको […]
कानकुन (मेक्सिको) : उष्णकटिबंधीय तूफान नेटे मेक्सिकन समुद्र तट रिसॉर्ट की ओर बढ़ गया. मध्य अमेरिका में इसके चलते हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी. नेटे के कारण अभी 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और इसके आज या कल अमेरिका (मेक्सिको खाड़ी के उत्तरी तट पर) पहुंचने पर और मजबूत होने की संभावना है. अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने मेक्सिको के युकातान प्रायद्वीप, कानकुन और अन्य कैरीबियाई रिसॉर्टों में तूफान जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात कही है.