तो कोतवाली इलाके में ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर लग जायेगी रोक !
काली पूजा और यूनिवर्सिटी चुनाव को लेकर एसएसपी ने की समीक्षा बैठक कोतवाली इलाके में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रविवार को समीक्षा बैठक होगी, ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर लग सकती है रोक भागलपुर : काली पूजा और यूनिवर्सिटी चुनाव को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने शनिवार की देर शाम […]
काली पूजा और यूनिवर्सिटी चुनाव को लेकर एसएसपी ने की समीक्षा बैठक
कोतवाली इलाके में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रविवार को समीक्षा बैठक होगी, ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर लग सकती है रोक
भागलपुर : काली पूजा और यूनिवर्सिटी चुनाव को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने शनिवार की देर शाम अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर के साथ बैठक के दौरान एसएसपी ने काली पूजा और चुनाव में सुरक्षा को लेकर उन्होंने निर्देश दिये. कोतवाली इलाके में जाम की समस्या को लेकर एसएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर को रविवार को समीक्षा बैठक करने को कहा. समीक्षा के दौरान कहा गया कि जाम का कारण ऑटो और ई-रिक्शा का उस इलाके में हुआ तो कोतवाली इलाके में ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी. एसएसपी ने कहा कि मुख्य बाजार वाले इलाके में जाम की समस्या को दूर की जायेगी.
जुआ, ट्रिपलिंग, अवैध पटाखा और शराब के खिलाफ चलेगा अभियान : एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि काली पूजा को देखते हुए जुआ, ट्रिपलिंग, पटाखा के अवैध भंडार और दुकान के साथ ही शराब और शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कोई थानेदार किसी दूसरे थाना क्षेत्र में होंगे और उन्हें बाइक पर ट्रिपलिंग करते हुए कोई दिख जायेगा तो उस थानेदार को उन्हें पकड़ कर लोकल थाना के सुपुर्द करना होगा.