कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भयानक आग पर काबू पाने के लिए जेल में सजा काट रहे 3900 कैदियों को काम पर लगाया गया है. इनमें 200 महिला कैदी भी शामिल हैं. सरकार ने इस काम के बदले कैदियों की सजा कम करने का वादा किया है. इस आग में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.
कैलिफोर्निया में जंगल की आग से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. आग से दो लाख एकड़ के दायरे में जंगल जलकर राख हो चुका है.
अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग तेजी से बढ़ती जा रही है. इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए कैलिफोर्निया की सरकार ने अग्निशमन दस्ते की मदद के लिए जेल में बंद कैदियों की सहायता ले रही हैं. करीब 3900 कैदियों को इस काम में लगाया गया है
इनमें 200 महिला कैदी भी शामिल हैं. आग बुझाने का काम काफी जोखिम भरा है. इसलिए बेहतर तरीके से ईमानदारी पूर्वक आग बुझाने के बदले कैदियों की सजा कम करने का वादा किया गया है. साथ ही हर कैदी को प्रतिदिन दो डॉलर की दिहाड़ी और एक डॉलर प्रति एक घंटा सक्रिय ड्यूटी के लिए दिया जा रहा है.
इन कैदियों में से कुछ को 8000 फायर फाइटर के साथ लगाया गया है. वहीं, कुछ कैदियों को एयरक्राफ्ट से आग बुझाने के काम पर लगाया गया है. नेपा काउंटी से 900 लोगों के गायब हो जाने की रिपोर्ट फाइल की गयी है. यहां के 5000 से ज्यादा लोग शहर खाली कर चुके हैं. वहीं सेंटा रोजा में 1500 घर पूरी तरह से जल चुके हैं और सभी लोग घर-बार छोड़ कर जा चुके हैं.
कैदियों को मिला है अब तक का सबसे अधिक भुगतान
कैलिफोर्निया के सुधार एवं पुनर्वास विभाग के प्रवक्ता बिल सेसा ने कैदियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के काम पर लगे कैदी अब तक के सबसे अधिक भुगतान वाले जॉब पर हैं. शुक्रवार को 1700 कैदियों को फ्रंटलाइन पर आग बुझाने के काम में लगाया गया. इनमें अधिकतर को तेजी से बढ़ रहे आग को रोकने का प्रशिक्षण दिया गया है.
जान जोखिम में डालकर दे रहे सेवा
काम पर लगाये गये सभी कैदी बेहतर लाइफ स्कील वाले हैं और जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. इन कैदियों को मिलाकर फायर फाइटर की संख्या 8000 हो चुकी है. सेसा ने बताया कि सभी कैदी 72 घंटे से बिना सोये लगातार काम कर रहे हैं.