23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 की चुनावी जंग में उतरे कुछ अरबपति उम्मीदवार

आम चुनाव, 2014 के पांचवें चरण में कल 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पहले से पांचवें चरण तक के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले कुल 3,305 उम्मीदवारों में से 921 यानी 28 फीसदी करोड़पति हैं. इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुछ अरबपति उम्मीदवारों के बारे में बता रहा है नॉलेज. नंदन नीलेकणि, कांग्रेस यूआइडीएआइ […]

आम चुनाव, 2014 के पांचवें चरण में कल 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पहले से पांचवें चरण तक के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले कुल 3,305 उम्मीदवारों में से 921 यानी 28 फीसदी करोड़पति हैं. इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुछ अरबपति उम्मीदवारों के बारे में बता रहा है नॉलेज.

नंदन नीलेकणि, कांग्रेस

यूआइडीएआइ के पूर्व चेयरमैन और दक्षिण बेंगलुरु से कांग्रेस के प्रत्याशी नंदन नीलेकणि लोकसभा चुनाव, 2014 के लिए अब तक नामांकन दाखिल करनेवाले उम्मीदवारों में सबसे धनी हैं. उनके पास कुल 7,700 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा इन्फोसिस के शेयर के रूप में है. अब भी इन्फोसिस में 1.45 फीसदी हिस्सा उनके नाम है, जबकि 1.3 फीसदी हिस्सा उनकी पत्नी रोहिणी के नाम से है. नीलेकणि ने आइआइटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. उन्होंने इन्फोसिस की शुरुआत मात्र 10,000 रुपये से की थी.

अनिल शर्मा, जद (यू)

रीयल एस्टेट कारोबारी अनिल कुमार शर्मा जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर बिहार की जहानाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आम्रपाली ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 815 करोड़ रुपये घोषित की है. उनके पास 2.15 करोड़ रुपये नकद और 3.1 करोड़ के जेवरात हैं. नयी दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गोवा और पटना में उनके नाम से आवास हैं. इनका ज्यादातर निवेश इनकी अपनी ही कंपनी में है. इनके पास एक फोर्ड एंडेवर कार है, जिसे इन्होंने वर्ष 2004 में खरीदा था. उनकी पत्नी पल्लवी मिश्र की संपत्ति 1.75 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.2 किलोग्राम सोना, 51 लाख की चांदी के जेवरात हैं.

मोनी कुमार सुब्बा, निर्दलीय

मोनी कुमार सुब्बा असम में तेजपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. तीन बार कांग्रेस के टिकट पर संसद तक पहुंचने वाले सुब्बा को प्रमुख विपक्षी पार्टी एआइयूडीएफ और नेपाली समुदाय का समर्थन मिल रहा है. सुब्बा 2009 के चुनाव में असम गण परिषद के जोसेफ टोप्पो के मुकाबले चुनाव हार गये थे और इस बार इनके खिलाफ एक मामला लंबित होने के चलते इन्हें टिकट नहीं मिला. सुब्बा ने अपनी 306 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित की है. सुब्बा असम के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. सुब्बा के खिलाफ दो आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. उनकी भारतीय नागरिकता को लेकर भी सवाल उठ चुके हैं. 2005 में इनके पास नेपाली नागरिकता होने का आरोप लगाते हुए एपेक्स कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था.

नवीन जिंदल, कांग्रेस

उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल और उनकी पत्नी शालू की घोषित संपत्ति 300 करोड़ रुपये है. 44 वर्षीय नवीन जिंदल की चल और अचल संपत्ति क्रमश: 288.13 करोड़ और 8.89 करोड़ रुपये है. नवीन जिंदल अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए हैं. जिंदल के मुताबिक, उनके पास 6.13 करोड़ रुपये बैंक बैलेंस और शेयर इंवेस्टमेंट के रूप में 143.88 करोड़ रुपये है. हिंदू अविभाजित परिवार के तौर पर बैंक डिपोजिट 2.58 करोड़ रुपये है और शेयर्स व बॉन्ड्स में निवेश 60.44 करोड़ रुपये है. उनकी पत्नी शालू के पास बैंक बैलेंस और बॉन्ड के रूप में क्रमश: 8.07 करोड़ और 42.42 लाख रुपये है. नवीन जिंदल के पास 6.05 करोड़ रुपये व उनकी पत्नी के पास 3.68 करोड़ रुपये की ज्वेलरी है.

एचडी कुमारस्वामी, जेडी (एस)

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पुत्र और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की कुल घोषित संपत्ति 190 करोड़ रुपये है. वह बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज से विज्ञान में स्नातक हैं. चुनाव आयोग को सौंपे शपथपत्र के मुताबिक उनके नाम से 13.77 करोड़ रुपये बैंक में जमा पूंजी है. उनकी पत्नी अनीता और पुत्र ने 3.18 लाख और 1.53 रुपये जमा दिखाये हैं. कुमारस्वामी की पत्नी के पास 1.3 किलोग्राम ज्वेलरी है, जबकि उनके पास 750 ग्राम सोना और उनके बेटे के पास 850 ग्राम सोना है. बेहद दिलचस्प है कि उनके परिवार में एक भी कार नहीं है यानी किसी तरह के कार के बारे में कोई जिक्र नहीं है.

वी बालाकृष्णन, आप

इन्फोसिस के बोर्ड सदस्य वी बालाकृष्णन आम आदमी पार्टी के टिकट पर बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बालाकृष्णन ने अपनी और परिवार की कुल संपत्ति 190 करोड़ रुपये घोषित की है. बालाकृष्णन ने इन्फोसिस से इस्तीफा देकर आप ज्वाइन की थी. वह मौजूदा सांसद पीसी मोहन और यूथ कांग्रेस विंग के प्रमुख रिजवान अरशद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अपने नामांकन के दौरान सौंपे शपथपत्र में उन्होंने 103 करोड़ रुपये इन्फोसिस में इक्विटी शेयर के रूप में होना बताया है. इसके अलावा, 5.26 करोड़ रुपये इन्फोसिस के अमेरिकन डिपोजिटरी रिसिप्ट्स में हैं. उनकी पत्नी चित्र बालाकृष्णन की घोषित संपत्ति 19.34 करोड़ है.

अरुण जेटली, भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कुल संपत्ति 113.02 करोड़ रुपये घोषित की है. जेटली पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के खिलाफ अमृतसर से चुनाव लड़ रहे हैं. जेटली के मुताबिक, उनके पास चल और अचल संपत्ति क्रमश: 75.7 करोड़ और 37.32 करोड़ रुपये है. जेटली के पास मर्सिडीज बेंज (78.89 लाख), बीएमडब्ल्यू (85.57 लाख) होंडा अकोर्ड (20.44 लाख) व टोयोटा फॉर्चूनर (23.28 लाख) सहित गाड़ियों की कीमत 3.10 करोड ़हैं.

हरसिमरत कौर, एसएडी

भटिंडा से मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर बादल फिर शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी हैं. उनकी घोषित संपत्ति 108.14 करोड़ रुपये है. 2009 में ये 60 करोड़ की मालकिन थीं. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत की कुल चल संपत्ति 46.70 करोड़ और अचल संपत्ति 61.44 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति इनके नाम से नहीं है, बल्कि चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में विभिन्न जगहों पर कॉमर्शियल व आवासीय मकानों के तौर पर इनके पति के नाम से 61.44 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पांच साल पहले इनके पास 1.94 करोड़ रुपये की ज्वैलरी थी, अब 5.41 करोड़ की ज्वैलरी है. इनकी वार्षिक आय 3.11 करोड़ है, जबकि इनके पति की सलाना आमदनी कारोबारी गतिविधियों से 57.67 लाख रुपये है और कृषि से 1.22 करोड़ की है. इनके पति सुखबीर ने 29.18 करोड़ रुपये बॉन्ड और डिबेंचर्स में निवेश कर रखा है.

अमर सिंह, रालोद

अमर सिंह उत्तर प्रदेश में फतेहपुर सिकरी से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार हैं. इनकी अचल संपत्ति 41.34 करोड़ रुपये है, जिसमें बैंक डिपोजिट्स (करीब चार करोड़ रुपये), शेयर्स में निवेश (11.6 करोड़ रुपये), म्यूचुअल फंड्स (6.27 करोड़) और बीमा पॉलिसी (6.04 करोड़) शामिल हैं. एक पार्टनरशिप फर्म में 12.23 करोड़ रुपये का निवेश है इनका. साथ ही दो कारों के मालिक होने के अलावा इनके पास 8.68 लाख रुपये का सोना और 28 किलो चांदी है, जिसकी कीमत करीब 10.56 लाख रुपये है. फर्नीचर, घड़ियां और पेंटिंग आदि 64 लाख रुपये के हैं इनके पास. इनकी पत्नी के नाम पर चल संपत्ति 21.95 करोड़ रुपये की है. इनके पास 10 लाख रुपये नगद हैं.

मिलिये 50 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले कुछ उम्मीदवारों से

अमरिंदर सिंह, कांग्रेस

अमृतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास 86.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनकी मौजूदा घोषित संपत्ति 2012 में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों के मुकाबले दोगुनी हो गयी है. अचल संपत्ति में मोती बाग पैलेस की कीमत 71.30 करोड़ है. अमरिंदर सिंह ने 2012 के विधानसभा चुनाव में इसकी मार्केट वैल्यू 35 करोड़ रुपये बतायी थी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने 96 लाख रुपये का दुबई में फ्लैट होने की बात कही है. इनके पास 22.60 लाख की फॉर्चूनर व 11.44 लाख रुपये की इनोवा गाड़ी है. हालांकि इनके पास नकद राशि के रूप में केवल एक लाख रुपये ही है.

विनोद खन्ना, भाजपा

गुरुदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना के पास 66.92 करोड़ की संपत्ति है. इसमें उनकी सात कारें भी शामिल हैं. गुरुदासपुर से तीन बार सांसद रह चुके विनोद खन्ना की संपत्ति में 2009 के मुकाबले लगभग 90 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. 2009 में उनकी घोषित संपत्ति 35.15 करोड़ रुपये थी. विनोद खन्ना पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. खन्ना और उनकी पत्नी के पास कुल 31.21 करोड़ की चल संपत्ति और 35.71 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी कविता खन्ना ने बॉन्ड और शेयर मिलाकर कुल 6.10 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है. खन्ना के पास मुंबई के मालाबार हिल पर 30 करोड़ कीमत का एक आवासीय परिसर है. मालूम हो कि विनोद खन्ना 2009 के चुनावों में बाजवा से महज 8,342 मतों से हार गये थे. इससे पहले वे 1998, 1999 और 2004 में भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे.

परेश रावल, भाजपा

गुजरात की हाइ प्रोफाइल सीट मानी जानेवाली अहमदाबाद पूर्व से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और फिल्म अभिनेता परेश रावल के पास कुल घोषित संपत्ति 79.40 करोड़ रुपये है. इसमें से 68.28 करोड़ रुपये की संपत्ति परेश रावल के नाम है, जबकि 8.75 करोड़ रुपये की संपत्ति उनकी पत्नी के पास. उनकी ओर से दाखिल किये गये हलफनामे में बताया गया है कि 2.37 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके दोनों बेटों के नाम है. रावल की ओर से नामांकन के वक्त सौंपे गये शपथपत्र के मुताबिक 52.72 करोड़ रुपये की ज्वेलरी उनके पास और 2.75 करोड़ रुपये की उनकी पत्नी के पास है. अचल संपत्ति रावल और उनकी पत्नी की मिलाकर 21.56 करोड़ रुपये है. परेश रावल और इनकी पत्नी पर तकरीबन 6.59 करोड़ रुपये का बैंक लोन भी है. मालूम हो कि परेश रावल हिंदी फिल्मों के अभिनेता भी हैं.

(स्रोत : सिलिकॉन इंडिया एवं कुछ अन्य वेबसाइट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें