पाकिस्तान में तालिबानी विचारधारा से लोहा लेनेवाली बाल अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, नोबेल पुरस्कार से नवाजी जा चुकी मलाला की एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है.
यह तस्वीर लंदन की बतायी जा रही है और इसमें मलाला एक ऐसे लिबास में नजर आ रही हैं,जिसमें वह पहले शायद कभी नहीं देखी गयी हैं.
आज तक आपने मलाला को जितनी तस्वीरों में देखा होगा, उनमें वह सलवार-कुर्ते या पारंपरिक पोशाक में ही नजर आयी हैं. लेकिन मलाला की जो नयी तस्वीर सामने आयी है, उसमें वह जीन्स और जैकेट में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने हेड स्कार्फ भी डालरखा है.
पाकिस्तानी वेबसाइट ‘Siasat.pk’ ने मलाला की जीन्स पहनी फोटो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया,जिसके बाद यह तस्वीर वायरल होगयी.
Malala wears basic Western attire & moral police come out. Let a girl breatheee. How many tell a guy to stick to cultural wear? Btw its Fall pic.twitter.com/TpqPqnWHNx
— H’ur (@Hur1) October 15, 2017
जहां यह भी साफ नहीं है कि यह तस्वीर मलाला की है या नहीं, वहीं इसके बावजूद इसे देखने के बाद पाकिस्तान में इंटरनेट यूजर्स के बीच एक बहस छिड़ गयी है.
Finally, a picture of @Malala where she is just being a normal young woman 💞
— Mehr Tarar (@MehrTarar) October 15, 2017
It's quite remarkable how her head is always covered… pic.twitter.com/IIkTjaygxl
जहां एक तरफ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाला के पहनावे में आये इस बदलाव का स्वागत किया है और कहा है कि वह किसी सामान्य लड़की की तरह दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने इस पहनावे को एक पाकिस्तानी लड़की के लिए शर्मनाक बताया है.
Blessing your timeline.#Malala my hero ❤ pic.twitter.com/yBSkmhcmwx
— Sadaf Alvi (@SadafAlvi) October 15, 2017
यहां यह जानना गौरतलब है कि शुरू में यह तस्वीर पाकिस्तान के एक फेसबुक ग्रुप पर वायरल हुई थी. इस पर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद यह फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स कर डाले हैं.
A nation that doesn’t have enough electricity, food or water resources but it debates about what a woman should and shouldn’t wear. #Malala
— Snober Abbasi (@snobers) October 15, 2017
बताते चलें कि 20 साल की मलालायूसुफजई, फिलहाल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहीं हैं.