खोश्त (अफगानिस्तान) : दक्षिणपूर्वी अफगान शहर में मंगलवार को एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले और बंदूकधारियों द्वारा की जा रही गोलीबारी में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 32 हो गयी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. पक्तिया प्रांत की राजधानी गारदेज के उप स्वास्थ्य निदेशक शीर मोहम्मद करीमी ने कहा, अस्पताल में हताहतों का तांता लगा हुआ है और हमनें लोगों से रक्तदान के लिए आह्वान किया है. पड़ोसी प्रांत में हुए एक अन्य हमले में मंगलवार को 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि 12 अन्य जख्मी हो गये. अमेरिका द्वारा किये जा रहे हवाई हमलों के विरोध में आतंकवादियों ने हमले तेज कर दिये हैं. गारदेज में हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने एक ट्वीट के जरिये ली है. अधिकारियों ने बताया कि हमले के शिकार लोगों में महिलाएं, छात्र और पुलिसकर्मी हैं.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सबसे पहले प्रशिक्षण केंद्र के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार में धमाका किया. इससे कई दूसरे हमलावरों के लिए हमले का रास्ता खुल गया. इसमें कहा गया कि पक्तिया पुलिस मुख्यालय के पास स्थित केंद्र के अंदर बंदूकों और आत्मघाती बेल्ट से युक्त हमलावरों के साथ सुरक्षाकर्मियों का मुकाबला जारी है. चार घंटों से भी ज्यादा वक्त से लड़ाई जारी है. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि परिसर के पास दो और कार बम धमाके हुए. इस परिसर में राष्ट्रीय पुलिस, सीमा पुलिस और अफगान नेशनल आर्मी का प्रांतीय मुख्यालय भी है. पक्तिया प्रांतीय परिषद के एक सदस्य अल्लाह मीर बहराम ने बताया, परिसर में बंदूकधारियों का एक समूह घुस आया है और लड़ाई चल रही है.