काबुल : अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानी आतंकियों ने जोरदार धमाका किया जिसमें 43 जवानों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने दो कार बम विस्फोट किये. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने मयवांड स्थित अफगान नेशनल आर्मी बेस के भीतर बम विस्फोट करने के पहले गोलीबारी भी की.
#Kandahar – sources confirm 43 soldiers killed in #Humvee bombing at Maiwand army base, 9 wounded, 2 unharmed & 6 soldiers unaccounted for
— TOLOnews (@TOLOnews) October 19, 2017
टोलो न्यूज के अनुसार, गाड़ियों पर सवार दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया. सांसद खालिद पश्तून ने जानकारी दीकि 43 जवानों की मौत हुई है.
आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को ही अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिया में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास हुए दो आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में प्रांतीय पुलिस प्रमुख समेत कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे.