खालिदा जिया ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, सशर्त मिली जमानत

ढाका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने भ्रष्टाचार और मानहानि के मामलों में एक सप्ताह पहले गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शुक्रवार को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से उनको जमानत मिल गयी. अदालत के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, उनको इस शर्त पर जमानत दी गयी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2017 5:15 PM

ढाका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने भ्रष्टाचार और मानहानि के मामलों में एक सप्ताह पहले गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शुक्रवार को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से उनको जमानत मिल गयी. अदालत के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, उनको इस शर्त पर जमानत दी गयी है कि भविष्य में देश छोड़ने से पहले उन्हें अदालत को सूचित करना होगा. अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख 72 साल की खालिदा जिया को जमानत के लिए एक लाख टका का मुचलका भी देना पड़ा.

बड़ी संख्या में समर्थकों से घिरीं जिया पुराने ढाका में अदालत परिसर पहुंची और जज के सामने आत्मसमर्पण किया. वह एक दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं. जमानत देने के बाद अदालत की एक नियमित सुनवाई में उन्होंने एक घंटे तक दिये बयान में भ्रष्टाचार मामलों में खुद को निर्दोष बताया. जज ने अगली सुनवाई के लिए 26 अक्तूबर की तारीख तय की है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ दर्ज किये गये मामले गलत, प्रायोजित, काल्पनिक हैं. उन्हें परेशान करने के इरादे से बनाये गये हैं. साथ ही वकील ने बताया कि उन्हें बोलने की अनुमति इसलिए दी गयी, क्योंकि अदालत ने बयान देने की उनकी याचिका को मंजूर कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version