काबुल की शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला, 30 लोगों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत होयी और 45 अन्य घायल हो गये. गृह मंत्रालय के अधिकारी मेजर जनरल अलीमस्त मोमंद ने बताया कि हमलावर पैदल आया था और उसने इमाम जमां मस्जिद में खुद को उड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2017 9:02 PM

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत होयी और 45 अन्य घायल हो गये. गृह मंत्रालय के अधिकारी मेजर जनरल अलीमस्त मोमंद ने बताया कि हमलावर पैदल आया था और उसने इमाम जमां मस्जिद में खुद को उड़ा दिया. यह मस्जिद दश्ती बार्च इलाके में है. इस्तेकलाल अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद साबिर नसीब ने कहा कि दो शवों को अस्पताल में लाया गया है. किसी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल स्थित इमाम जमां मस्जिद को आतंकियों ने निशाना बनाया है. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि घटनास्थल से कम से कम 40 शवों को निकाला गया है. वहीं, मलबे में कई और शवों के दबे होने की आशंका है. मस्जिद के पास ही मौजूद मुहम्मद अली ने बताया कि वहां चारों ओर खून ही खून पसरा था. ऐसा लग रहा था मानो यह मस्जिद नहीं जंग का मैदान है.

बता दें कि खुद को इस्लामिक स्टेट बतानेवाले आतंकी संगठन आइएस पहले भी अफगानिस्तान में कई शिया मस्जिदों को निशाना बना चुका है. इससे पहले अगस्त महीने में ही काबुल स्थित एक मस्जिद पर हुए बम हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version