अफगानिस्तान की दो मस्जिदों में आत्मघाती हमले, 72 लोगों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान में शुक्रवार को दो अलग-अलग मस्जिदों में हुए आत्मघाती हमलों में 72 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पहला हमला राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने शाम की नमाज के दौरान खुद को विस्फोट में उड़ा लिया. इस हमले में 39 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 7:22 AM

काबुल : अफगानिस्तान में शुक्रवार को दो अलग-अलग मस्जिदों में हुए आत्मघाती हमलों में 72 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पहला हमला राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने शाम की नमाज के दौरान खुद को विस्फोट में उड़ा लिया. इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

काबुल के पुलिस प्रवक्ता अब्दुल बसीर मुजाहिद ने बताया, दुर्भाग्य से आत्मघाती हमलावर ने दश्त-ए- बार्ची मस्जिद में नमाजियों के बीच खुद को विस्फोट में उड़ा लिया. पुलिस ने शुरू में कहा था कि इमाम जमां मस्जिद में एक बंदूकधारी ने हमला किया है.

..जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्तापलट की कोशिश हुई थी नाकाम

वहीं दूसरा हमला घोर प्रांत की एक सुन्नी मस्जिद में हुआ. प्रांतीय पुलिस के प्रवका मोहम्मद इकबाल निजामी ने बताया कि यहां जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ जिसमें 33 लोगों की मौत हो गयी. किसी संगठन ने फिलहाल इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

आपको बता दें कि हाल के दिनों में तालिबान ने कई हमले किये हैं.

Next Article

Exit mobile version