13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान में दो तिहाई बहुमत के करीब शिंजो आबे, जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

तोक्यो/नयी दिल्ली : जापान के मध्यावधि चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शानदार जीत दर्ज करायी है. उनकी जीतपरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी नेउनको बधाई देने के लिए अंगरेजी व जापानी भाषा मेंट्वीट किया है.मोदी ने अपने अंग्रेजीट्वीट संदेश में लिखा है कि अपनेप्रिय मित्र शिंजो अाबेको शानदार जीत के […]

तोक्यो/नयी दिल्ली : जापान के मध्यावधि चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शानदार जीत दर्ज करायी है. उनकी जीतपरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी नेउनको बधाई देने के लिए अंगरेजी व जापानी भाषा मेंट्वीट किया है.मोदी ने अपने अंग्रेजीट्वीट संदेश में लिखा है कि अपनेप्रिय मित्र शिंजो अाबेको शानदार जीत के लिएहृदयसेबधाई देताहूंऔर हम भारत-जापानके रिश्तों को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं.

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबेको इस जीत के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और उत्तर कोरिया पर उनके पहले से कड़े रुख को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.

चुनाव में इस जीत से उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे से निपटने के आबे के संकल्प को ताकत मिल सकती है. जापान अमेरिका का प्रमुख क्षेत्रीय सहयोगी और एशियाई की प्रभावशाली अर्थव्यवस्था है. आबे की लिबरल डेमोक्रेटिकट पार्टी (एलडीपी) को कमजोर विपक्ष का फायदा हुआ है. उनके सामने खड़ी दो प्रमुख पार्टियां कुछ सप्ताह पहले ही बनीं.

जापानी न्यूज वेबसाइट द जापान न्यूज के अनुसार, आबे की पार्टी को एलडीपी को 280 सीटें मिलीं, जबकि उनकी सहयोगी पार्टी को कोमितो को 29 सीटें मिलीं. दोनों की संयुक्त सीटें बहुमत के जादुई अंक 233 से काफी अधिक हैं, जबकि दो तिहाई बहुमत की संख्या 310 से एक कम है. हालांकि 465 सदस्यों वाली संसद में अभी चार सीटोें का परिणाम आना बाकी है. जापान में आये तेज तूफान के बीच मतगणना हुई है. संभावना है कि आबे दो तिहाई बहुमत पा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें