कार्डिनल से मिले बंधु रोड शो भी किया

रांची: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी बंधु तिर्की कार्डिनल से मिलने पहुंचे. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से आर्शीवाद लिया. उनके साथ बंगाल से आये पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवाशीष और सीएनआई चर्च के राजकुमार नागवंशी भी थे. इसके पहले उन्होंने कांके और खिजरी विधान सभा क्षेत्र के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 1:21 PM

रांची: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी बंधु तिर्की कार्डिनल से मिलने पहुंचे. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से आर्शीवाद लिया. उनके साथ बंगाल से आये पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवाशीष और सीएनआई चर्च के राजकुमार नागवंशी भी थे.

इसके पहले उन्होंने कांके और खिजरी विधान सभा क्षेत्र के कई गावों में रोड शो किया. मिसिरगोंदा, अरसंडे, बोड़या, जयपुर, कोंगे में जनसंपर्क अभियान चलाया. बीआइटी मोड़ से नेवरी, विकास, ओरमांझी में रोड शो किया.

खिजरी विधान सभा के विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कांके विधान सभा में रोड शो के दौरान तरुण पहान, सुनीता उरांव, सुनील खलखो, कुम्हरिया के प्रधान छोटन उरांव, चरवा के प्रधान इंद उरांव, बाबू लाल मुंडा, मुखिया खेमचंद्र पाहन,असरफ अंसारी, एरनुस टेटे, साधन उरांव, अमित कच्छप, मौलाना मंजूर काजमी, चामा के ग्राम प्रधान अनिल उरांव, अमृत उरांव, बुकरु के लालू उरांव, रतन कुमार, सुजीत कुमार, मीठू, चुड़ी गांव के राजेंद्र शाही मुंडा, एगAासियुस टेटे, कुंदन कुजूर, सोनी टुटी, रतन चौहान, प्रेम नगर के मुखिया श्रवण लोहरा, दयामनी खलखो, रोशन गाड़ी, दोराती खलखो, विपिन खलखो, राजेश महतो, बसंत मुंडा, ललित दादेल, संजय खलखो, सुनील खलखो, ग्राम प्रधान छोटन उरांव, बाबूलाल मुंडा आदि उपस्थित थे.

बंधु की जीत के लिए सिंहभूम आदिवासी समाज ने की पूजा : टीएमसी प्रत्याशी बंधु तिर्की हरिहर सिंह रोड स्थित सिंहभूम आदिवासी समाज के सरना स्थल सह कार्यालय पहुंचे. वहां उपस्थित समाज के लोगों ने सरना स्थल पर उनकी जीत के लिए पूजा का आयोजन किया था. पाहन ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर श्री तिर्की ने सरना मां से आर्शीवाद मांगा. इस मौके पर दामोदर सिंकू, सिकंदर बोदरा, आशीष बिरवा, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश हांसदा बाबू, एसके बागे, पन्ना जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version