अमेरिका में बिहारी बच्ची की मौत : पिता ने कहा- गले में दूध अटकने से हुई मौत, उठे सवाल

ह्यूस्टन : तीन वर्षीय भारतीय बच्ची शेरीन मैथ्यूज की मौत की खबर सुनकर अमेरिका के रिचर्डसन में लोग शोक में डूब गये हैं और बच्ची के पिता के इस दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि शेरीन दूध पी रही थी तभी गले में दूध अटकने के कारण उसका दम घुट गया. शेरीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 12:57 PM

ह्यूस्टन : तीन वर्षीय भारतीय बच्ची शेरीन मैथ्यूज की मौत की खबर सुनकर अमेरिका के रिचर्डसन में लोग शोक में डूब गये हैं और बच्ची के पिता के इस दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि शेरीन दूध पी रही थी तभी गले में दूध अटकने के कारण उसका दम घुट गया. शेरीन को दो साल पहले बिहार के एक अनाथालय से गोद लेने वाले उसके पिता ने दावा किया है कि दूध अटकने के कारण बच्ची का दम घुट गया. इस दावे पर कई लोग यह सवाल कर रहे हैं कि जब बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तब उसने अपनी पत्नी को क्यों नहीं जगाया जो एक नर्स है.

शेरीन को शारीरिक विकास संबंधी समस्या थी और उसे बात करने में दिक्कत होती थी. उसे दो सप्ताह से अधिक समय तक तलाश और जांच करने के बाद अमेरिका की पुलिस ने कल मृत घोषित किया. वह सात अक्तूबर से लापता थी. शेरीन के पिता 37 वर्षीय वेस्ले मैथ्यूज ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी दूध पी रही थी। उसी दौरान दूध अटकने के कारण उसका दम घुट गया और उसने उसका शव घर से बाहर निकाला क्योंकि उसे लगा कि उसकी मौत हो गयी है. पुलिस को विरोधाभासी बयान देने के कारण मैथ्यूज को फिर से गिरफ्तार किया गया और उस पर प्रथम श्रेणी के संगीन अपराध के तहत आरोप लगाए गये हैं.

नालंदा के अनाथालय से गोद ली गयी बच्ची का मिला अमेरिका में शव!

इस गिरफ्तारी से एक दिन पहले उपनगरीय डलास में मैथ्यूज के घर के पास एक सुरंग में एक बच्ची का शव मिला था. मौत के कारण की अभी जांच की जा रही है लेकिन इस खबर से पूरे टेक्सास और आसपास के इलाकों में लोग स्तब्ध, दुखी एवं गुस्से में हैं और बच्ची के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं. वेस्ले की पत्नी सिनी मैथ्यूज एक पंजीकृत नर्स है और वह घटना के समय अपने कमरे में कथित रुप से सो रही थी। वह शायद बच्ची की मदद कर सकती थी.

Next Article

Exit mobile version