इंडोनेशिया में पटाखा कारखाने में आग लगने से 47 की मौत, दर्जनों घायल
टैंगरैंग : इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लाेग घायल हो गये. यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है. वहां आग की वजह से कई विस्फोट हुए और काले धुएं का गुबार उठा. टैंगरैंग कोटा के पुलिस प्रमुख […]
टैंगरैंग : इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लाेग घायल हो गये. यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है. वहां आग की वजह से कई विस्फोट हुए और काले धुएं का गुबार उठा.
टैंगरैंग कोटा के पुलिस प्रमुख हैरी कुर्नियावन ने स्थानीय कोम्पास टीवी से कहा, कुल 47 लोग मारे गये हैं. हमें यह नहीं पता कि वहां कितने लोग थे जिनका अब भी पता नहीं चला है. उन्होंने कहा, आग इतनी भीषण थी कि इसमें मरने वाले लोगों की पहचान मुश्किल हो गयी है. आग के चलते इमारत का कुछ हिस्सा भी ध्वस्त हो गया.
खबरों के अनुसार, यह आग सुबह 9 बजे टैंगरेंग के इंटस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स में लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच राहत और बचाव दल मौके पर फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहा था.