चार महिलाओं को सिलाई मशीन राशि

आसनसोल: शहर की चार जरूरतमंद महिलाओं को राज्य सरकार की आर्थिक पुनर्वास अनुदान के तहत सिलाई मशीन खरीदारी के लिए सहायता राशि दी गयी. मेयर तापस बनर्जी ने महिलाओं को पांच- पांच हजार रुपये के चेक प्रदान किये. लाभुकों में गोपालपुर निवासी रोपा चटर्जी, झरना चटर्जी, शीतला निवासी गुल नेहर, मोहिशीला एक नंबर की निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

आसनसोल: शहर की चार जरूरतमंद महिलाओं को राज्य सरकार की आर्थिक पुनर्वास अनुदान के तहत सिलाई मशीन खरीदारी के लिए सहायता राशि दी गयी. मेयर तापस बनर्जी ने महिलाओं को पांच- पांच हजार रुपये के चेक प्रदान किये.

लाभुकों में गोपालपुर निवासी रोपा चटर्जी, झरना चटर्जी, शीतला निवासी गुल नेहर, मोहिशीला एक नंबर की निवासी लक्ष्मी सील शामिल है.

मेयर श्री बनर्जी का कहना है कि उक्त राशि से सिलाई मशीन खरीद कर महिलाओं को अपनी जीविका चलाने में काफी मदद मिलेगी. अवसर पर मेयर परिषद सदस्य अनिमेष दास मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version