11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन के चार साल के प्रिंस जार्ज हैं ISIS की हिट लिस्ट में : अखबार

लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस जार्ज आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हिट लिस्ट में है जिसने प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के चार साल के बेटे की हत्या करने की धमकी दी है. मीडिया में यह खबर छपी है. ऐसा जान पड़ता है कि यह धमकी सोशल मीडिया पर डाली गयी आईएसआईएस के सदस्यों की […]

लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस जार्ज आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हिट लिस्ट में है जिसने प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के चार साल के बेटे की हत्या करने की धमकी दी है. मीडिया में यह खबर छपी है. ऐसा जान पड़ता है कि यह धमकी सोशल मीडिया पर डाली गयी आईएसआईएस के सदस्यों की पोस्ट का हिस्सा है. जार्ज ने पिछले महीने मध्य लंदन में राजपरिवार के केनसिंगटन महल के समीप ही एक प्राथमिक विद्यालय में जाना शुरू किया था.

ये भी पढ़ें… उत्तरी पाकिस्तान, अफगान पर्वतीय रेंज में भूकंप के झटके

स्टार ऑन संडे के अनुसार जार्ज के नये स्कूल थॉमस बट्टेरसा के समीप उसका एक फोटो चिपकाया गया है, जिसका शीर्षक लिखा है स्कूल जल्द ही शुरू हो गया. यह संदेश गोपनीय संदेश सेवा टेलीग्राम पर लोकप्रिय आईएसआईएस चैनल पर है. अखबार के अनुसार इस पोस्ट में अरब में कुछ शब्द है, जिसका अर्थ है, जब लड़ाई गोलियों की ध्वनि के साथ आती है तब हमें यकीन नहीं होता और फिर बदले की भावना जगती है.

ये भी पढ़ें… दुनिया में पहली बार…. जब सऊदी अरब ने रोबोट को दी नागरिकता

आईएसआईएस के बारे में समझा जाता है कि वह टेलीग्राम सेवा के पक्ष में है क्योंकि संदेश कूटबद्ध होते हैं और उपयोगकर्ता की अवस्थिति का पता नहीं चलता है. अखबार ने दावा किया है कि उसके जांचकर्ताओं ने इस संदेश से जो निष्कर्ष निकला है उससे जान पड़ता है कि बाल प्रिंस निशाने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें