11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ना हो सके पहचान इसलिए बलात्कार के बाद काट ले गये हथेली और सिर

A young woman has been found dead in the farm in Bhaupur village of the city of Kotaiwali in Auraiya city, which caused sensation spread throughout the area. After news of the body of the young woman in the field spread like a fire in the forest, the villagers reached the spot to identify the […]

A young woman has been found dead in the farm in Bhaupur village of the city of Kotaiwali in Auraiya city, which caused sensation spread throughout the area. After news of the body of the young woman in the field spread like a fire in the forest, the villagers reached the spot to identify the body, while the woman’s head and both palms were cut off. There was only undergarments on the body of the young woman. SP Sanjeev Tyagi, who reached the spot with the heavy police force, took the case seriously and called the Forensic team on the spot and ordered an inquiry into the matter. Watch this video for more details. औरैया शहर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गांव में खेत से एक युवती की सिर कटी लाश मिली है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में युवती के शव की खबर जंगल में आग की तरह फैलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, वहीं युवती का सिर और दोनों हथेलियां कटी मिलीं। युवती के शरीर पर मात्र अंडरगारमेंट्स ही थे। उसका शव उल्टा पड़ा हुआ था|लेकिन शव की हालत देखकर और मौके पर खून पड़ा होने के कारण ग्रामीण युवती के साथ रेप के बाद हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी संजीव त्यागी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करायी साथ मामले की जांच के आदेश दे दिये है, युवती का शव देखकर ग्रामीण किसी अच्छे घर से संबधित होने की आशंका भी जता रहे है, फिलहाल एसपी ने जांच के आदेश दे दिये है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें