23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में चीनी दंपति के मारे जाने की पुष्टि की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि डीएनए परीक्षण से दो चीनी नागरिकों की मौत की पुष्टि हो गयी है जिन्हें इसी साल के प्रारंभ में अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने कथित रूप से अगवा कर लिया था. चीनी नागरिक ली जिंग यांग (24) और मेंग ली सी (26) की जून में हत्या […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि डीएनए परीक्षण से दो चीनी नागरिकों की मौत की पुष्टि हो गयी है जिन्हें इसी साल के प्रारंभ में अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने कथित रूप से अगवा कर लिया था. चीनी नागरिक ली जिंग यांग (24) और मेंग ली सी (26) की जून में हत्या कर दी गयी थी.

दोनों को 24 मई को क्वेटा के जिन्ना टाऊन को अगवा किया गया था. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद दोनों के शव पहाड़ों पर मिले थे लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पायी थी. जून में गृह मंत्रालय को सूचना मिली थी कि चीनी नागरिक पाकिस्तान आने के बाद घोषित व्यापारिक उद्देश्य के बजाय उपदेश देने में लगे थे.

विदेश मंत्रालय से आज जारी बयान के अनुसार डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि बलूचिस्तान में मारे गये दो व्यक्ति वहीं दोनों चीनी नागरिक थे जिन्हें क्वेटा से अगवा किया गया था. कुछ महीने पहले इस्लामिक स्टेट ने इस दंपति की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें