कांगड़ा में गरजे अमित शाह, कहा- हिमाचल प्रदेश बन गया है माफियाओं का गढ़

नयी दिल्ली : भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर किया. शाह ने कहा कि सरदार पटेल को सबसे पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था. वीरभद्र पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश माफियाओं का गढ़ बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:16 PM

नयी दिल्ली : भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर किया. शाह ने कहा कि सरदार पटेल को सबसे पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था. वीरभद्र पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश माफियाओं का गढ़ बना हुआ है, सीएम बताएं कि शिमला की गुड़िया (कोटखाई रेप और हत्या मामला )के साथ जो हुआ उसका जिम्मेदार कौन है ?

आगे शाह ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने हिमाचल को केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार देने का काम किया है. कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार का पर्याय बनकर रह गयी है, लेकिन तीन साल में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है, कांग्रेस के हाथ खाली हैं. वहीं कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा मोदी जी से पूछते हैं कि आपने 3 साल में क्या किया… लेकिन मैं पूछता हूं कि आपने इतने साल में क्या किया?

Next Article

Exit mobile version