थुनाग में गरजे अमित शाह- राहुल दीवार पर लिख लें हिमाचल में बनेगी भाजपा सरकार
मंडी : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मंडी के थुनाग पहुंचे और रैली को संबोधित किया. रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी जिससे शाह काफी खुश थे. रैली में उन्होंने कहा कि थुनाग वालों नारा जोर से लगाओ, ताकि मोदी जी को […]
मंडी : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मंडी के थुनाग पहुंचे और रैली को संबोधित किया. रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी जिससे शाह काफी खुश थे. रैली में उन्होंने कहा कि थुनाग वालों नारा जोर से लगाओ, ताकि मोदी जी को दिल्ली में पता चले कि भाजपा वाले जय राम को जिताने के लिए एकत्रित हुए हैं. शाह ने कहा कि जय राम ठाकुर की जीत निश्चित…
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि ऐसा प्यार मैंने पूरे देश में कहीं नहीं देखा. थुनाग की जनता को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जब आया तो कहते थे कि भाजपा की लहर है लेकिन हिमाचल में तो भाजपा की सुनामी चल रही है और जब सुनामी आती है तो कुछ नहीं बचता है. शाह ने कहा कि हिमाचल में 5-5 साल वाली सरकार नहीं चाहिए. 20 साल की सरकार यहां आनी चाहिए. 5-5 साल का खेल बंद होना चाहिए.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के गुब्बारे में भाजपा लगातार हवा भरती आ रही है. राहुल बाबा 2014 के बाद के सभी चुनावों को याद करो. हर चुनाव में भाजपा ने परचम फहराया है. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा दीवार पर लिख लो हिमाचल में भाजपा की सरकार आ रही है. मोदी का विजय रथ अब हिमाचल में पहुंच चुका है. मोदी सरकार ने 3 साल में देश का स्थान व गौरव बढ़ाने का काम किया है.
शाह ने कहा कि राहुल पूछ रहे गुजरात मे क्या विकास हुआ. राहुल बाबा हिमाचल गुड़िया की मौत व वीरभद्र के भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रहा है. हिमाचल के विकास के लिए क्या किया, हिसाब दो मैं हिसाब देकर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी व प्रेम कुमार धूमल की जोड़ी हिमाचल में विकास की धारा बहाएगी. प्रदेश का ट्रांसफॉर्म जल गया है इसे उखाड़ फेंको. जय राम को शिमला भेजो बहुत बड़े व्यक्ति बनने वाले हैं. सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा. पहाड़ी में रहने वाले को अब पहाड़ी छोड़ कर पलायन का दंश नहीं झेलना पड़ेगा. भाजपा घर पर रोजगार उपलब्ध करवाएगी.