इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन सिस्टम से जुड़ने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है.
यानी अब 65 साल की उम्र तक के लोग पेंशन स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. सरकार ने कहा है कि एनपीएस खाते को 70 साल तक की उम्र तक जारी रखा जा सकता है.
60 से अधिक उम्र में भी एनपीएस ज्वाइन करने वालों के पास भी पेंशन फंड और निवेश के लिए वही विकल्प होंगे जो 60 वर्ष की उम्र तक के लोगों को मिलते हैं.
अमर उजाला के मुताबिक वरिष्ठ राजनयिक और पोलैंड में मौजूदा भारतीय राजदूत अजय बिसारिया को पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
बुधवार की रात को विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की. 1987 बैच के आईएफ़एस अधिकारी गौतम बंबावले की जगह लेंगे जिन्हें पिछले महीने चीन में तैनाती दी गई.
नवभारत टाइम्स के मुताबिक गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर भी केवल तीन घंटे आतिशबाज़ी की इजाज़त होगी. गुरुपर्व 4 नवंबर को है और पटाखे शाम साढ़े 6 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक फोड़े जा सकेंगे.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को ये आदेश देते हुए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन से इसे सख्ती से अमल में लाने को कहा है. हाई कोर्ट ने ठीक इसी तरह का आदेश दिवाली वाले दिन के लिए भी दिया था. इसके बाद दोनों सूबों और चंडीगढ़ में नियम का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाए गए थे.
दैनिक भास्कर के अनुसार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के नाम की पद्मश्री के लिए सिफ़ारिश की गई. पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने 4 सुपर सीरीज जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी किदांबी का नाम भेजा है. हालांकि पद्म सम्मान के लिए नामांकन की आख़िरी तारीख 15 सितंबर थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
>