Loading election data...

प्रेस रिव्यू: गुरुपर्व पर पंजाब- हरियाणा में तीन घंटे तक आतिशबाज़ी की इजाज़त

Getty Images इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन सिस्टम से जुड़ने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है. यानी अब 65 साल की उम्र तक के लोग पेंशन स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. सरकार ने कहा है कि एनपीएस खाते को 70 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:11 PM
undefined
प्रेस रिव्यू: गुरुपर्व पर पंजाब- हरियाणा में तीन घंटे तक आतिशबाज़ी की इजाज़त 4
Getty Images

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन सिस्टम से जुड़ने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है.

यानी अब 65 साल की उम्र तक के लोग पेंशन स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. सरकार ने कहा है कि एनपीएस खाते को 70 साल तक की उम्र तक जारी रखा जा सकता है.

60 से अधिक उम्र में भी एनपीएस ज्‍वाइन करने वालों के पास भी पेंशन फंड और निवेश के लिए वही विकल्‍प होंगे जो 60 वर्ष की उम्र तक के लोगों को मिलते हैं.

अमर उजाला के मुताबिक वरिष्ठ राजनयिक और पोलैंड में मौजूदा भारतीय राजदूत अजय बिसारिया को पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.

बुधवार की रात को विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की. 1987 बैच के आईएफ़एस अधिकारी गौतम बंबावले की जगह लेंगे जिन्हें पिछले महीने चीन में तैनाती दी गई.

प्रेस रिव्यू: गुरुपर्व पर पंजाब- हरियाणा में तीन घंटे तक आतिशबाज़ी की इजाज़त 5
BBC

नवभारत टाइम्स के मुताबिक गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर भी केवल तीन घंटे आतिशबाज़ी की इजाज़त होगी. गुरुपर्व 4 नवंबर को है और पटाखे शाम साढ़े 6 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक फोड़े जा सकेंगे.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को ये आदेश देते हुए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन से इसे सख्ती से अमल में लाने को कहा है. हाई कोर्ट ने ठीक इसी तरह का आदेश दिवाली वाले दिन के लिए भी दिया था. इसके बाद दोनों सूबों और चंडीगढ़ में नियम का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाए गए थे.

प्रेस रिव्यू: गुरुपर्व पर पंजाब- हरियाणा में तीन घंटे तक आतिशबाज़ी की इजाज़त 6
Getty Images

दैनिक भास्कर के अनुसार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के नाम की पद्मश्री के लिए सिफ़ारिश की गई. पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने 4 सुपर सीरीज जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी किदांबी का नाम भेजा है. हालांकि पद्म सम्मान के लिए नामांकन की आख़िरी तारीख 15 सितंबर थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

>

Next Article

Exit mobile version