19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू यॉर्क में हुए आतंकी हमले के कुछ घंटे बाद ही सुपरमार्केट में फायरिंग, तीन लोगों की मौत

वाशिंगटन : अमेरिकी राज्य कोलोराडो के एक वालमार्ट स्टोर में अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवारको अंधाधुंध गोलीबारी कर एक महिला सहित तीन लोगों की जान ले ली. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. अमेरिकी राज्य कोलोराडो के डेनवर उपनगर में सुपरमार्केट स्टोर […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राज्य कोलोराडो के एक वालमार्ट स्टोर में अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवारको अंधाधुंध गोलीबारी कर एक महिला सहित तीन लोगों की जान ले ली. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

अमेरिकी राज्य कोलोराडो के डेनवर उपनगर में सुपरमार्केट स्टोर के भीतर घटी इस घटना ने पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी में डाल दिया, क्योंकि यह घटना न्यू यॉर्क में आइएसआइएस प्रेरित उजबेकिस्तान के नागिरक द्वारा आठ लोगों की हत्या किये जाने की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर घटी. सीएनएन की खबर के मुताबिक अधिकारी हमलावर की तलाश कर रहे हैं. थॉर्नटन के पुलिस अधिकारी विक्टर अविला ने बताया, स्टोर के भीतर गोलीबारी हुई. हम अभी तक मान कर चल रहे हैं कि यह औचक गोलीबारी थी. घटना में दो व्यक्तियों की स्टोर के भीतर ही मौत हो गयी, जबकि महिला ने पास के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. भारतीय समयानुसार, सुबह पांच बजे हुई इस गोलीबारी के बाद थॉर्नटन टाउन सेंटर शॉपिंग परिसर में बड़ी संख्या में आपात सहायता टीमें वहां पहुंच गयीं. वॉलमार्ट इसी सेंटर का हिस्सा है. थॉर्नटन पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि गोलीबारी के दौरान वहां विभिन्न आयु वर्ग की महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे.

अमेरिकी मीडिया की खबर के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. परिसर के निकास द्वार के पास मौजूद 44 वर्षीय आरॅन स्टीफेंस ने बताया कि पहले उसने एक गोली चलने की आवाज सुनी. फिर उसे दो धमाके और सुनायी दिये. इसके बाद लोग बाहर निकलने के लिए निकास द्वारों की ओर भागे. उसने बताया, लोग बदहवास थे और चीख रहे थे. मैं भी उनके साथ भागा. जांचकर्ताओं ने अभी परिस्थितियों का कोई ब्योरा जारी नहीं किया है. वह सुरक्षा फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं और हमलावर के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू यॉर्क में हुए आतंकी हमले के बाद कड़ी पृष्ठभूमि परीक्षण प्रक्रिया को तत्काल लागू करने का आह्वान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें