11 मिनट रहा ट्रंप का ट्विटर अकाउंट डीऐक्टिवेट, जानें क्या है कारण

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कल शाम कुछ देर के लिए गायब हो गया था, हालांकि अब वह ठीक हो गया है और पहले की तरह काम कर रहा है. कल शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबरें आयी थीं कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 9:12 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कल शाम कुछ देर के लिए गायब हो गया था, हालांकि अब वह ठीक हो गया है और पहले की तरह काम कर रहा है. कल शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबरें आयी थीं कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है और खोजने पर यूजर मौजूद नहीं है का संदेश आ रहा था. इसके बाद अकाउंट शाम में करीब साढे सात बजे बहाल हुआ.

हालांकि अकाउंट गायब होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. व्हाइट हाउस और ट्विटर के प्रवक्ताओं ने तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने विचार इसके माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं.

करीब 11 मिनट डीऐक्टिवेट रहने के बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट फिर सक्रिय हो पाया. ट्विटर ने शुरुआत में अपने बयान में कहा कि ट्रंप का अकाउंट 11 मिनट तक बंद रहा और उसे रीस्टोर कर लिया गया है. हम जांच कर रहे हैं और दोबारा ऐसा होने से रोकने के लिए कदम उठाये जायेंगे. इस बयान के थोड़ी देर बाद कंपनी के @Twittergov हैंडल से एक और बयान जारी किया गया जिसमें खुलासा किया गया कि अकाउंट को एक ऐसे कर्मचारी ने डीऐक्टिवेट किया था जिसका गुरुवार को जॉब का अंतिम दिन था.

नये बयान में कहा गया कि जांच के दौरान हमें जानकारी मिली कि इसे ट्विटर कस्टमर सपॉर्ट के एक कर्मचारी ने अंजाम दिया है जिसका आखिरी वर्किंग डे गुरुवार को था. हम मामले की आंतरिक समीक्षा कर रहे हैं. गौर हो कि ट्विटर पर ट्रंप का अकाउंट डीऐक्टिवेट होने के फौरन बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. कुछ लोग तो यह भी कहते नजर आये कि उत्तर कोरिया को धमकी दिये जाने की वजह से ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version