13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसामा बिन लादेन शौक से सुनता था बॉलीवुड गाने, जानें कौन था पसंदीदा गायक

वाशिंगटन : दुनिया के खूंखार आतंकवादियों में शामिल ओसामा बिन लादेन के बारे में सोचने से ही लगता है कि वह हमेशा बंदूकों के बीच समय बिताता होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके अंदर भी एक बच्चा पलता था. अन्य बच्चों की तरह ओसामा को कार्टून फिल्में देखने बेहद पसंद था और वीडियो […]

वाशिंगटन : दुनिया के खूंखार आतंकवादियों में शामिल ओसामा बिन लादेन के बारे में सोचने से ही लगता है कि वह हमेशा बंदूकों के बीच समय बिताता होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके अंदर भी एक बच्चा पलता था. अन्य बच्चों की तरह ओसामा को कार्टून फिल्में देखने बेहद पसंद था और वीडियो गेम खेलने का शौक उसे था. इतना ही नहीं वह भारतीय गायक कुमार शानू और अलका याज्ञनिक को भी बड़े शौक से सुनना पसंद करता था.

ओसामा बिन लादेन को मैंने तीन गोलियां मारीं: रॉबर्ट ओ नील

ओसामा बिन लादेन कश्मीर में चल रही गतिविधियों और 2008 मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली के खिलाफ चल रहे मुकदमे के घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखता था. वर्ष 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित एक परिसर पर अमेरिकी कार्रवाई में अलकायदा संस्थापक को मार गिराये जाने के दौरान जब्त किये गए दस्तावेजों में उक्त बात कही गयी है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने मई 2011 में जब्त की गयी फाइलों में से और 4,70,000 फाइलें सार्वजनिक कीं. अमेरिकी नौसेना की सील टीम ने एबटाबाद परिसर में घुसकर ओसामा को मार गिराया था.

ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन बनेगा अल कायदा का सरगनाः रिपोर्ट

फाइलों में ओसामा के बेटे की शादी का वीडियो और सऊदी में जन्मे आतंकवादी की डायरियां शामिल हैं. दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि ओसामा लश्कर-ए-तैयबा से जुडे हेडली की गिरफ्तारी की खबरों पर करीबी नजर रखे हुए था और भारत के कुछ शीर्ष प्रकाशनों का नियमित पाठक था. एबटाबाद में आंसामा के कंप्यूटर से इंडियन एक्सप्रेस का आलेख उमर शेख्स पाक हैंडलर इलियास कश्मीरी ऑलसो हैंडल्ट हेडली मिला है. यह आलेख 16 नवंबर 2009 का है.

खुलासा! लादेन का सिर बुरी तरह हो गया था चूर, पहचानने के लिए फिर से जोड़ा गया

ओसामा के कंप्यूटर पर एक अलग फाइल में श्रीलंका गार्जियन में प्रकाशित फीयर ऑफ एयर बोर्न टेररिस्ट स्ट्राइक्स इन इंडिया, यूके आलेख भी मिला है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की नौ फरवरी 2010 की एक खबर पाकिस्तान सरकार को अस्थिर करने के लिए तालिबान की मदद कर रहा अलकायदा : गेट्स भी ओसामा के कंप्यूटर से मिली है. उसके कंप्यूटर से हेडली और हरकत उल जिहाल अल इस्लामी (हूजी) तार के बीच सांकेतिक संवाद के बारे में एक और आलेख मिला. यह खबर 15 नवंबर 2009 की द टाइम्स ऑफ इंडिया की है.

ओसामा के कंप्यूटर से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक रपट हेडली के बयान दर्ज करने के लिए भारत मजिस्ट्रेट को भेजेगा अमेरिका भी मिली है. दस्तावेजों से पता चला है कि लादेन कश्मीर और कई आतंकवादियों से जुडी खबरों में भी दिलचस्पी रखता था. फरवरी 2009 का एक आलेख पाकिस्तानी कश्मीरी मिलिटेंट नाउ फाइटिंग नाटो फोर्सेस भी मिला है. सीआईए के निदेशक माइक पोमपेओ ने कहा कि जारी किये गये अलकायदा के पत्र, वीडियो, ऑडियो फाइलें और अन्य सामग्री से अमेरिकी लोगों को आतंकवादी संगठन के मंसूबे और तौर-तरीकों का पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें