आइएस के अंतिम गढ़ अल-कैम में सेना का नियंत्रण होने पर इराकी पीएम ने दी बधाई

बगदाद : इराकी सुरक्षाबलों का कहना है कि वह जिहादियों के अंतिम गढ़ में प्रवेश कर गये हैं और उन्होंने शुक्रवार को सीरिया की सीमा पर इस्लामिक स्टेट से एक महत्वपूर्ण इलाका छीन लिया. इराक की संयुक्त अभियान कमान ने कहा कि जिहादियों को खदेड़ने का जबर्दस्त आक्रामक अभियान छेड़ने के बाद सैनिकों ने अल-कैम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 8:20 PM

बगदाद : इराकी सुरक्षाबलों का कहना है कि वह जिहादियों के अंतिम गढ़ में प्रवेश कर गये हैं और उन्होंने शुक्रवार को सीरिया की सीमा पर इस्लामिक स्टेट से एक महत्वपूर्ण इलाका छीन लिया. इराक की संयुक्त अभियान कमान ने कहा कि जिहादियों को खदेड़ने का जबर्दस्त आक्रामक अभियान छेड़ने के बाद सैनिकों ने अल-कैम में शहर के छोर पर हुसायबाह सीमा चौकी पर फिर से पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने एक बयान जारी कर इराक की सेना के अल-कैम में प्रवेश करने और सीमा चौकी मुक्त कराने पर बधाई दी.

एक इराकी सैन्य अधिकारी ने बताया कि अपने कई साथियों के मारे जाने के बाद जिहादी सीमा चौकी छोड़कर सीरिया चले गये. अल-कैम एवं उसके आसपास का क्षेत्र आइएस घोषित स्वयंभू खलीफा का अंतिम अवशेष था. आइएस ने 2014 में इराक और सीरिया में अपने कदम जमा लिये थे.

Next Article

Exit mobile version