भारत की महिला हॉकी टीम ने एशिया कप के सेमीफ़ाइनल में जापान को 4-2 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है.
अब रविवार को होने वाले फ़ाइनल में भारत को चीन के साथ टक्कर लेनी होगी.
भारत की ओर से गुरजीत कौर ने सातवें मिनट में पहला गोल करके सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को बढ़त दे दी. इसके बाद नवजोत कौर ने फॉरवर्ड वंदना कटारिया की मदद से नवें मिनट में एक और गोल दागा. नवें मिनट में ही गुरजीत कौर ने भी एक और गोल दागकर भारत के गोल की संख्या 3 तक पहुंच गई.
शुरुआती 15 मिनट का खेल भारत के नाम रहा. लेकिन जापान ने अगले क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए 17वें मिनट में पहला गोल कर दिया.
फ़िर 28वें मिनट में जापान की ओर यू इशाबाशी ने जापान की ओर से दूसरा गोल दागा.
महिला हॉकी का 36 साल का ‘वनवास’ ख़त्म
‘मुझे पता ही नहीं था कि कैप्टन बनाया गया है’
इस समय के बाद भारत को सावधानी से खेलते हुए जापान को पेनाल्टी कॉर्नर देने से बचने की कोशिश करनी चाहिए थी. लेकिन हाफ़ टाइम के बाद भारत की ओर से जल्दबाजी वाला खेल दिखाई पड़ा.
लेकिन भारत की ओर से सविता ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में जापान को पेनाल्टी कॉर्नर लेने से रोक दिया.
इसके बाद लालरेमसियामी ने 38 मिनट में दनदनाता हुआ गोल दागकर भारत को 4-2 से बढ़त दिला दी.
हरियाणवी छोरी जो करती है 8 विदेशी लहजों में बात
आख़िरी 15 मिनट का खेल काफी तनावपूर्ण रहा लेकिन भारत की ओर से सविता ने एक भी मौके पर गोल होने नहीं दिया.
वहीं, एशिया कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल चीन और कोरिया के बीच खेला गया.
इस सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में चीन ने जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>