undefined
ठाणे : मुंबई का एक युवक इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. ‘जी हां’ यह युवक ठाणे के नौपदा जिले का है जो iPhone X लेने के लिए कुछ अलग अंदाज में दुकान पहुंचा. वह iPhone X लेने घोड़े पर सवार होकर पहुंचा जिसके हाथ में एक पोस्टर था जिसपर लिखा था "I love iPhone X". यही नहीं उनके आगे-पीछे बैंड वाले भी थे जो लगातार बजा रहे थे. यह वाक्या शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है. आप भी उपर इसका वीडियो देखें….