वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपीन में एक दिन और रुकेंगे. व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप को 14 नवंबर को सम्मेलन से एक दिन पहले फिलीपीन से लौटना था और इसमें विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को भाग लेना था.
व्हाइट हाउस से कल रवाना होने से कुछ देर पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस अहम सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी एशिया यात्रा को एक दिन के लिए और बढ़ा रहे हैं. वार्षिक पूर्वी एशिया सम्मेलन एंजिल्स शहर में होना है जिसमें भारत, रुस और चीन समेत 10 आसियान देशों के नेता भाग लेंगे.
ट्रंप ने हवाई के रास्ते में अपने एयर फोर्स वन विमान में संवाददाताओं से कहा, हम एक और अतिरिक्त दिन रुक रहे हैं क्योंकि उसका अगला दिन काफी महत्वपूर्ण है. ट्रंप जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपीन की 12 दिवसीय एशिया यात्रा पर कल सुबह वाशिंगटन डीसी से रवाना हुए.
विमान में ट्रंप ने बताया कि उन्होंने यात्रा के अंत में हवाई में एक दिन बिताने की योजना रद्द कर दी है. इसके बजाय, वह फिलीपीन में पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे.
Thank you for such a beautiful welcome Hawaii. My great honor to visit @PacificCommand upon arrival. Heading to Pearl Harbor w/ @FLOTUS now. pic.twitter.com/6gDME9cmnS
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2017