डोनाल्ड ट्रंप और आबे ने कुछ यूं लिया गोल्फ का मजा, देखें वीडियो

कावागोए : गोल्फ के शौकीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया पर एक उच्च स्तरीय राजनयिक शिखर सम्मेलन से पहले रविवार को गोल्फ खेला. लंच के बाद यह जोडी गोल्फ किट के साथ कासुमिगासेकी कंटरी क्लब में एक राउंड के लिए उतरे, जहां पर तोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान मैच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 2:25 PM

कावागोए : गोल्फ के शौकीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया पर एक उच्च स्तरीय राजनयिक शिखर सम्मेलन से पहले रविवार को गोल्फ खेला. लंच के बाद यह जोडी गोल्फ किट के साथ कासुमिगासेकी कंटरी क्लब में एक राउंड के लिए उतरे, जहां पर तोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान मैच का आयोजन किया जाएगा. वे दुनिया के एक शीर्ष गोल्फ खिलाडी हिदेकी मत्सुयामा के साथ खेल रहे हैं. ट्रंप ने इस महान खिलाडी की उनके कौशल के लिए जमकर प्रशंसा की है.

एयर फोर्स वन में ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, वह जापान के इतिहास में सबसे बडा खिलाडी है. संभवत: उनके सबसे बड़े सेलिब्रिटी….वास्तव में एक महान खिलाड़ी, एक महान एथलीट. फरवरी में आबे ने जब अमेरिका का दौरा किया था तब भी ट्रंप और आबे ने गोल्फ खेला था.

Next Article

Exit mobile version