काबुल में एक टीवी स्टेशन पर हमला, कई की मौत, तालिबान ने कहा- हमने नहीं किया हमला

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बंदूकधारियों ने एक स्थानीय टीवी स्टेशन पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार हमले में कई लोग मारे गये हैं जबकि कुछ लोग घायल हो गये. टीवी स्टेशन के कर्मचारी की मानें तो उसके कई सहकर्मी अब भी इमारत में हैं जबकि हमला जारी है. हमले शुरू होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 2:06 PM

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बंदूकधारियों ने एक स्थानीय टीवी स्टेशन पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार हमले में कई लोग मारे गये हैं जबकि कुछ लोग घायल हो गये. टीवी स्टेशन के कर्मचारी की मानें तो उसके कई सहकर्मी अब भी इमारत में हैं जबकि हमला जारी है.

हमले शुरू होने के बाद पिछले दरवाजे से किसी तरह निकले शमशाद टीवी के रिपोर्टर फैसल जालांद ने कहा, मैंने सुरक्षा कैमरे पर तीन हमलावरों को टीवी केंद्र की इमारत में घुसते देखा. उन्होंने पहले गार्ड को गोली मारी फिर इमारत में घुस गये. हमलावरों ने हथगोले फेंकने शुरू कर दिये और फिर फायरिंग की.

बताया जा रहा है कि पश्तो भाषा का केंद्र शमशाद टीवी राष्ट्रव्यापी प्रसारण करता है और फिलहाल उसकी स्क्रीन पर एक थमी हुई तस्वीर दिख रही है और इसपर सामान्य कार्यक्रम नहीं चल रहे हैं. जालांद ने एएफपी को बताया कि अफगान राजधानी के शमशाद परिसर में सुरक्षा बल मौजूद हैं और हमलावरों को मार गिराने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मेरे कई सहकर्मी अब भी इमारत के अंदर हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक ट्विटर पोस्ट में आतंकी संगठन के इस हमले में शामिल होने से इनकार किया है. आंतरिक मंत्रालय ने एएफपी को बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उसने अभी कोई विवरण नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version