उत्तर कोरिया वैसा नहीं है जैसा किम के दादा ने सोचा था, यह बन चुका है नर्क
वाशिंगटन/सोल : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को एक पेशकश की जिसे उन्होंने बेहतर भविष्य की ओर जाने वाला रास्ता बताया है. उत्तर कोरिया की बढ़ती परमाणु महत्वाकांक्षा को लेकर तनाव बढता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये हथियार आपके शासन को बड़े खतरे में डाल […]
वाशिंगटन/सोल : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को एक पेशकश की जिसे उन्होंने बेहतर भविष्य की ओर जाने वाला रास्ता बताया है. उत्तर कोरिया की बढ़ती परमाणु महत्वाकांक्षा को लेकर तनाव बढता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये हथियार आपके शासन को बड़े खतरे में डाल रहे हैं. इस अंधेरे रास्ते पर बढ़ता आपका हर कदम आपके सामने आने वाले खतरे को बढाएगा. दक्षिण कोरिया के दौरे पर आये ट्रंप ने देश की संसद में कहा कि जो हथियार आप हासिल कर रहे हैं वह आपको सुरक्षित नहीं बना रहे हैं. अपनी इस पेशकश को उन्होंने किम के लिए एक सीधा संदेश बताया है.
एशिया के दौरे पर ट्रंप : उत्तर कोरिया ने अमेरिका से वार्ता से किया इनकार, दी धमकी
प्योंगयांग की एक क्रूर तानाशाही के तौर पर आलोचना करते हुए उन्होंने किम के लिए कहा उत्तर कोरिया वैसा नहीं है जैसा आपके दादा ने सोचा था. यह एक नर्क है और कोई भी व्यक्ति इसका हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि लेकिन ईश्वर और मानव के खिलाफ आपके द्वारा किये गये हर अपराध के बावजूद हम आपको एक ऐसे रास्ते की पेशकश कर रहे हैं जो आपको बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा। गौरतलब है कि किम देश में सत्ताधारी वंश की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं.
उत्तर कोरिया की धमकी के बावजूद दक्षिण कोरिया नहीं करेगा परमाणु हथियार विकसित
अपने संबोधन में ट्रंप ने उत्तर कोरियाई शासन द्वारा किये गये राजनीतिक दमन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अपने लोगों को समान नागरिकों के तौर पर महत्व देने की बात तो दूर है, यह क्रूर तानाशाही उन्हें देश के लिए निष्ठा के बारे में सर्वाधिक मनमाने तरीके के संकेत के आधार पर महत्व देती है. किम के परिवार ने देश पर कठोरतापूर्वक शासन किया है और राजनीतिक असंतोष के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं दिखायी है. शासन पर आलोचकों तथा देश छोड़ कर जाने की कोशिश करने वालों को प्रताडि़त करने, उनका बलात्कार करने एवं उन्हें मृत्युदंड की सजा देने सहित अधिकारों का हनन करने के भी आरोप वर्षों से लगते रहे हैं.