जर्मनी: शराबी की पैंट से निकला अजगर

<p>पतलून से अजगर बरामद होने पर पुलिस ने एक नौजवान को गिरफ़्तार किया है. ये मामला जर्मनी के डैर्मस्टैड्ट शहर का है.</p><p>गिरफ़्तार किए गए शख्स की उम्र 19 साल बताई जा रही है और पुलिस को ये शिकायत मिली थी कि वो नशे में दूसरे लोगों के साथ झगड़ा कर रहा था.</p><p>स्थानीय लोगों ने उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 6:55 AM

<p>पतलून से अजगर बरामद होने पर पुलिस ने एक नौजवान को गिरफ़्तार किया है. ये मामला जर्मनी के डैर्मस्टैड्ट शहर का है.</p><p>गिरफ़्तार किए गए शख्स की उम्र 19 साल बताई जा रही है और पुलिस को ये शिकायत मिली थी कि वो नशे में दूसरे लोगों के साथ झगड़ा कर रहा था.</p><p>स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति की शिकायत की थी.</p><p>पुलिस ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसकी ‘पैंट ज़्यादा भारी लग रही’ थी.</p><p>उस आदमी ने पुलिस को बताया कि उसकी पतलून में सांप है और बरामदगी पर पता चला कि उस बेबी पायथन की लंबाई तकरीबन 35 सेंटीमीटर थी.</p><p>पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार शख़्स अपनी पतलून में सांप क्यों छुपाए हुए था, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है.</p><p>हालांकि उन्होंने ये अनुमान लगाया कि सांप गिरफ़्तार व्यक्ति के किसी रिश्तेदार का हो सकता है.</p><p>पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में व्यक्ति ने पशु संरक्षण का कोई क़ानून तोड़ा है या नहीं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version