16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE हिमाचल प्रदेश चुनाव: 68 सीटों पर वोटिंग जारी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने डाला वोट

#2 बजे तक 54.9 % मतदान #HimachalPradesh election : 12 बजे तक हुआ 28.6% मतदान #बिलासपुर के बूथ पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने डाला वोट. #68 सीटों पर वोटिंग जारी है. 10 बजे तक 13.72% मतदान हो चुके हैं. #वीरभद्र सिंह अपने बेटे विक्रमादित्य के साथ शिमला के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट […]

#2 बजे तक 54.9 % मतदान

#HimachalPradesh election : 12 बजे तक हुआ 28.6% मतदान

#बिलासपुर के बूथ पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने डाला वोट.

#68 सीटों पर वोटिंग जारी है. 10 बजे तक 13.72% मतदान हो चुके हैं.

#वीरभद्र सिंह अपने बेटे विक्रमादित्य के साथ शिमला के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसबार पूर्ण बहुमत मिलेगा.

#हमीरपुर: भाजपा मुख्‍यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर वोट डालने पहुंचे.

#वीरभद्र सिंह ने कहा- हमें पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद है. अगली सरकार कांग्रेस की ही होगी.

#भाजपा सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमारा लक्ष्य 50 सीटों का था लेकिन अब जब हमें इतना समर्थन मिल रहा है तो हमें 60 से अधिक सीटों की उम्मीद है.

#पोलिंग स्टेशन संख्या 55 पर कुछ तकनीकी खराबी के कारण अभी तक नहीं शुरू हो सका है मतदान

#मतदान डालने के लिए धर्मशाला के एक पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाता, कतार में खड़े हैं मतदाता

08: 01 AM : हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: 68 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हुआ.

#11,500 हिमाचल पुलिस के जवान, 6400 होमगार्ड, पैरामिलिट्री की टुकड़ियां सुरक्षा के लिए मौजूद हैं.

#पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. वोट शाम 5 बजे तक डाले जा सकेंगे.वोटिंग के पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है. मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें. आपको बता दें कि राज्य के सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है.

कौन कितनी सीट पर

कांग्रेस व भाजपा सभी 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

बसपा 42 सीटों पर लड़ रही है

माकपा 14 सीटों पर लड़ रही है

स्वाभिमान पार्टी छह सीटों पर लड़ रही है

लोक गंठबंधन पार्टी भी छह सीटों पर लड़ रही है

12 दिन चला प्रचार, 450 से ज्यादा रैलियां
मंगलवार को समाप्त हुए 12 दिवसीय सघन प्रचार अभियान में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने 450 से ज्यादा रैलियां कीं. भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह ने क्रमश: सात और छह रैलियों को संबोधित किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन रैलियों को संबोधित किया.

भाजपा के लिए भ्रष्टाचार और कांग्रेस के लिए जीएसटी-नोटबंदी बड़े मुद्दे
भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर प्रचार अभियान में भाजपा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा जबकि कांग्रेस ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया. झंडुता में सबसे कम उम्मीदवार हैं जहां सीधा मुकाबला है. वहीं धर्मशाला में सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ये हैं बड़े चेहरे

भाजपा ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा सहित चार पूर्व कांग्रेसियों को तथा चौपाल से एक निर्दलीय को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने पोंटा साहिब और कांगडा से दो निर्दलीय को उतारा है. अनिल शर्मा मंडी सदर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला चंपा ठाकुर से है, जो कौल सिंह ठाकुर की बेटी हैं. कौल सिंह ठाकर राज्य के प्रभावी नेता हैं और अभी स्वास्थ्य मंत्री हैं. अनिल शर्मा चर्चित नेता व पूर्व संचार मंत्री सुखराम के बेटे हैं. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल दोनों अपनी सीट बदल चुके हैं और क्रमश: अरकी तथा सुजानपुर से लड़ रहे हैं. वहीं, वीरभद्र के 53 वर्षीय बेटे विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के प्रमोद शर्मा से है. वीरभद्र ने अपने बेटे की जीत पक्की करने के लिए यह सीट उनके लिए छोड़ दी. वे निवर्तमान विधानसभा में यहीं से विधायक हैं.

यह है वर्तमान परिदृश्य

वर्तमान में राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के क्रमश: 35 और 28 विधायकों के साथ चार निर्दलीय हैं और एक सीट खाली है. चुनावों में 180 से ज्यादा निर्दलीय और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा बागी मुकाबले में हैं. कुल 50,25,941 योग्य मतदाता हैं. राज्य में 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें