9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव: आज अम्बाजी के दरबार में सिर झुकायेंगे राहुल गांधी, सड़क यात्रा के दौरान मिलेंगे लोगों से

अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार से उत्तर गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि तीन दिवसीय सड़क यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर गुजरात के छह जिलों का दौरा करेंगे. दौरे में वह महिलाओं, ग्रामीणों और विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. वह आज बनासकांठा जिले […]

अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार से उत्तर गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि तीन दिवसीय सड़क यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर गुजरात के छह जिलों का दौरा करेंगे. दौरे में वह महिलाओं, ग्रामीणों और विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. वह आज बनासकांठा जिले में अम्बाजी मंदिर भी जाएंगे. हाल के दिनों में राहुल ने सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में ऐसी प्रचार यात्राएं की हैं.

उत्तर गुजरात की 32 सीट पर कांग्रेस की नजर
उत्तर गुजरात में कांग्रेस की पैंठ है. यहां की 32 सीट में से 17 सीट कांग्रेस के कब्जे में है. यहां आपको बताते चलें कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष का यह दौरा पहले नौ से 11 नवंबर तक होने वाला था लेकिन हिमाचल प्रदेश चुनाव के कारण इसे दो दिन के लिए टाल दिया गया. राहुल ने गुजरात में नवसर्जन यात्रा निकाली है जिसके तीन फेज अबतक पूरे हो चुके हैं. यह चौथा फेज है. यहां चर्चा कर दें कि पहला फेज द्वारका के मंदिर से पूजा अर्चना के बाद 25 सितंबर को हुई थी.

गुजरात में क्या है वोट की स्थिति

गुजरात में 20% पाटीदार , 09% मुस्लिम, 20% सवर्ण, 30% ओबीसी और 10% एसी+एसटी वोट हैं. वोटरों को लुभाने में कांग्रेस और भाजपा लगी है. पाटीदारों पर दोनों ही पार्टियों की नजर है क्योंकि यह ऐसा वर्ग है जो आरक्षण की मांग को लेकर पिछले वर्षो से चर्चे में रहा है. यह वर्ग भाजपा से नाराज दिख रहा है जिसका फायदा कांग्रेस उठाने के प्रयास में है.

गुजरात में दो फेज में होगा चुनाव

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में वोट डाले जायेंगे. 9 और 14 दिसंबर को मतदाता यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं रिजल्ट 18 दिंसबर को देश के सामने होगा. यहां मुख्‍य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है. यहां भाजपा 19 साल से लगातार सत्ता पर काबिज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें