सुलतानपुर में चुनाव लड़ रहे हैं दो-दो वरुण गांधी
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव वरुण गांधी की उम्मीदवारीवाले सुलतानपुर में एक नहीं, दो वरुण गांधी चुनाव मैदान में हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में नामांकन के अंतिम दिन हरियाणा के वरुण गांधी नाम के व्यवसायी ने भी सुलतानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. हरियाणा के रेवाड़ी जिला स्थित शक्तिनगर […]
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव वरुण गांधी की उम्मीदवारीवाले सुलतानपुर में एक नहीं, दो वरुण गांधी चुनाव मैदान में हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में नामांकन के अंतिम दिन हरियाणा के वरुण गांधी नाम के व्यवसायी ने भी सुलतानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया.
हरियाणा के रेवाड़ी जिला स्थित शक्तिनगर के रहनेवाले इस व्यक्ति ने सुलतानपुर से वरुण के खिलाफ खड़े होकर तरह-तरह की चर्चा को जन्म दे दिया है. भाजपा समर्थक हरियाणा निवासी की उम्मीदवारी को विपक्षी दलों की साजिश बता रहे हैं.
उनका कहना है कि नये वरुण गांधी को खडा करके प्रतिद्वंद्वी दल भाजपा प्रत्याशी वरुण के वोटों को विभाजित करना चाहते हैं. साथ ही, हरियाणा से सुलतानपुर आकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने का क्या औचित्य है.