13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कैलिफोर्निया हमले में 5 की मौत, हमलावर मारना चाहता था सैकड़ों बच्चों को लेकिन…

वाशिंगटन : अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी से एक और इलाका दहल गया. यह दिल दहलाने वाली घटना नॉर्दर्न कैलिफोर्निया के तेहामा काउंटी से आयी है जहां एक अज्ञात हथियारबंद हमलावर ने कई जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के […]

वाशिंगटन : अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी से एक और इलाका दहल गया. यह दिल दहलाने वाली घटना नॉर्दर्न कैलिफोर्निया के तेहामा काउंटी से आयी है जहां एक अज्ञात हथियारबंद हमलावर ने कई जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया, जहां उसने बच्चों और स्कूल स्टाफ पर गोलियां बरसायीं थीं.

हमले में अब तक पांच लोगों के मरने की खबर है, जबकि 10 के करीब लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिसमें तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं. हमलावर ने बॉबकैट लेन में गोलीबारी की, जहां वह खुद रहता था.

खबरों के अनुसार हमलावर ने अपने एक पड़ोसी की कार चुरायी, जो थोड़ी ही दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसके बाद हमलावर ने एक दूसरी कार चुरायी और रैंचो तेहामा स्कूल पहुंचा. इस दौरान हमलावर ने स्टेजकोच रोज और ओक पार्क रोड पर भी गोलीबारी की. स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने करीब 100 राउंड गोलियां बरसायीं. हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन मिले हैं.

तेहामा काउंटी के शेरिफ ने बताया कि हमलावर ने स्कूल के कमरों में भी घुसने की कोशिश की, जहां वह अधिक से अधिक बच्चों को मारने का प्लान बनाकर आया था, लेकिन स्कूल स्टॉफ ने तत्काल कमरों में ताला लगा दिया, जिससे ढेरों जानें बच गयी.

https://twitter.com/kwilli1046/status/930513146778980353?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें