17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक स्तर पर बढ़ रहा है प्रदूषण , भारत- पाकिस्तान के कई शहरों में बढ़ा खतरा

वाशिंगटन : भारत की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में लोगों को आगामी कई महीनों तक धुंध भरे खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र में धुंध के मौसम शुरुआत हो रही है. यह दावा वायुमंडल संबंधी परिस्थितयों पर नजर रखने वाले अमेरिका के एक शीर्ष संगठन ने यह दावा किया […]

वाशिंगटन : भारत की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में लोगों को आगामी कई महीनों तक धुंध भरे खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र में धुंध के मौसम शुरुआत हो रही है. यह दावा वायुमंडल संबंधी परिस्थितयों पर नजर रखने वाले अमेरिका के एक शीर्ष संगठन ने यह दावा किया है. दिल्ली में स्मॉग से भले थोड़ी राहत मिली हो लेकिन हवा में प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर है मंगलवार की तुलना में दिल्ली की हवा बुधवार को ज्यादा प्रदूषित थी.

मौसम विभाग ने कहा, दिल्ली में बारिश की संभावना थी लेकिन अब इसके आसार कम हैं. कल यानि 17 नवंबर को दिल्ली समेत कई इलाकों में कोहरा बढ़ सकता है. नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने कल एक बयान में कहा, यह उत्तर भारत और पाकिस्तान में धुंध के मौसम की शुरआत मात्र है.
ठंड और स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषण बढने की अधिक आशंका है, जिससे शहर खतरनाक तरीके से एक धुंध की चादर में लिपट जाएंगे. एनओएए ने उपग्रह से लिए चित्र जारी किए और उत्तर भारत एवं पाकिस्तान के प्रमुख इलाकों में प्रदूषित वातावरण के कारण बताए. उसने कहा कि ईंधन जलाने, फसल जलाने और आग के कारण पैदा हुई धुंध के कारण उत्तर भारत और पाकिस्तान में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें