दिल्ली के स्मॉग से बेफिक्र हैं दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ी
undefined एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजकों को उच्च न्यायालय से मिली राहत, जिसने दिल्ली की धूमिल परिस्थितियों के बावजूद 19 नवंबर को होना वाली हाफ मैराथन स्थगित करने से इंकार कर दिया है, हमने दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ियों से पूछा था कि क्या वे चाहते हैं कि मौसम की वजह से मैच अपने घरेलू […]
undefined
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजकों को उच्च न्यायालय से मिली राहत, जिसने दिल्ली की धूमिल परिस्थितियों के बावजूद 19 नवंबर को होना वाली हाफ मैराथन स्थगित करने से इंकार कर दिया है, हमने दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ियों से पूछा था कि क्या वे चाहते हैं कि मौसम की वजह से मैच अपने घरेलू ग्रउंड की जगह कहीं और खेला जाए। इस पर यह कहना है खिलाड़ियों का।