17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैकर्स ने सऊदी अरब पर मैलवेयर से किया साइबर हमला, सरकारी कंप्यूटरों को बाधित करने का प्रयास

रियाद : सऊदी अरब के सरकारी कंप्यूरों को बाधित करने के इरादे से हैकर्स ने पाॅवरशेल मैलवेयर का प्रयोग करते हुए साइबर हमला किया है. सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने देश पर तकनीकी रूप से आधुनिक साबइर हमले का पता लगाया है. यह देश के सरकारी कंप्यूटरों को बाधित करने का […]

रियाद : सऊदी अरब के सरकारी कंप्यूरों को बाधित करने के इरादे से हैकर्स ने पाॅवरशेल मैलवेयर का प्रयोग करते हुए साइबर हमला किया है. सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने देश पर तकनीकी रूप से आधुनिक साबइर हमले का पता लगाया है. यह देश के सरकारी कंप्यूटरों को बाधित करने का हैकर्स का ताजा प्रयास है.

इसे भी पढ़ेंः साइबर हमलावरों ने 40,000 कंप्यूटरों में किया रैनसमवेयर का अटैक, दुनिया के 150 देशों में भारत तीसरा सबसे बड़ा शिकार

सरकार के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र ने बताया कि सोमवार को इस साइबर हमले में पॉवरशेल मैलवेयर का उपयोग किया गया. हालांकि, उन्होंने हमले के स्रोत या किस सरकारी विभाग को निशाना बनाया गया, इसके बारे में नहीं बताया. मैलवेयर एक सॉफ्टवेयर है, जिसे विशेष रूप से कंप्यूटर सिस्टम को बाधित करने या क्षति पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है.

एजेंसी ने एक बयान में बताया कि एनसीएससी ने सऊदी अरब को निशाना बनाने वाले एक नये एडवांस्ड पर्सिस्टन्ट थ्रेट (एपीटी) का पता लगाया है. इसमें बताया गया है कि हमले में ईमेल फिशिंग तकनीकों का उपयोग करके कंप्यूटर में घुसपैठ की गयी.

गौरतलब है कि सऊदी अरब पर हमेशा साइबर हमला होता रहा है, जिसमें शमोन हमला भी शामिल है. यह हमला 2012 में सऊदी ऊर्जा क्षेत्र पर हुआ था, जिसमें वायरस कंप्यूटर से सभी जानकारी मिटा देता है. इस बीच, अमेरिका की खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि सऊदी अरब के प्रतद्वंद्वी ईरान से यह हमला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें