लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखी है और धुंध (स्मॉग) तथा प्रदूषण से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग समझौता करने के लिए आमंत्रित किया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, 19 नवंबर को लिखे पत्र में शहबाज ने कहा कि पाकिस्तानी और भारतीय पंजाब दोनों तरफ के लोगों को अक्टूबर और नवंबर के दौरान धुंध की समस्या का सामना करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान में आतंकवादियों से अधिक लोगों की जान ले रहा स्माॅग
उन्होंने आगे लिखा कि धुंध का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इससे बच्चे और वृद्ध सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. धुंध का असर कृषि पर भी पड़ा और गेहूं की बुआई में देरी, आलू और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही, धुंध दुर्घटनाओं की कारण भी बना. इस समस्या को लाहौर, नयी दिल्ली और इन दो शहरों के आसपास के क्षेत्र को प्रभावित किया है.
शरीफ ने आगे कहा कि धुंध के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए मैं आपको क्षेत्रीय सहयोग समझौते में प्रवेश करने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं. हमें दोनों प्रांतों के लोगों के लिए समृद्ध भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हाथ मिलाने चाहिए.