Loading election data...

हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच आरक्षण पर बन गयी है बात

अहमदाबाद: अहमदाबाद में हार्दिक पटेल ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो कांग्रेस आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास करवाएगी. मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें गुजरात के हित में हैं. हम चाहते हैं कि गुजरात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 11:42 AM

अहमदाबाद: अहमदाबाद में हार्दिक पटेल ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो कांग्रेस आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास करवाएगी. मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें गुजरात के हित में हैं. हम चाहते हैं कि गुजरात के लोगों को समान अधिकार मिल सकें. गुजरात के विकास की झूठी तस्वीर दुनिया को दिखायी जा रही है.

हार्दिक ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो आर्टिकल 31 C को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में पटेल समाज के आरक्षण का बिल पास करेगी. सर्वे करके जिन लोगों को सामाजिक या आर्थिक रूप से आरक्षण की जरूरत है उन्हें दिया जाए. कांग्रेस ने अब तक हमारी मांगें मान ली हैं.

पाटीदारों की आवाज से सूबे में पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि कुछ वर्गों को जरूरत से ज्यादा आरक्षण दिया गया है. आरक्षण को लेकर कांग्रेस हमारी मांगों पर सहमत है. पाटीदार समाज को शिक्षा और रोजगार का अधिकार चाहिए. इससे तमाम समाज का भला हो सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से हमारी रिश्तेदारी नहीं है लेकिन उसने ओबीसी सर्वे की बात कही थी. भाजपा की तो नीयत में ही खोंट है.

हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल आरक्षण की मांग मानी है और सत्ता में आते ही विधानसभा में बिल पास करेगी. हमने कोई टिकट नहीं मांगा और न ही PAAS के अंदर टिकट के बंटवारे को लेकर कोई विवाद है. उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारा संस्कार है. हमने कभी किसी से कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की, लेकिन जब वे हमारे अधिकारों की बात करते हैं तो लोगों को फैसला लेना है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा कि हमारे लोगों को खरीदने की कोशिश की गयी. भाजपा हार के डर से साजिश कर रही है. मैं किसी पार्टी में नहीं शामिल होऊंगा. मंडल कमिशन की सूची के आधार पर बिना आरक्षित वर्ग के लिए सर्वे होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आरक्षण का यह फार्मुला विस्तार से घोषणा पत्र में रखना होगा.

Next Article

Exit mobile version