Loading election data...

कांग्रेस पर ”हार्दिक प्यार” के बाद भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस का ”लॉलीपॉप” हार्दिक के हाथ

अहमदाबाद : बुधवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के प्रेस कॉफ्रेंस के बाद भाजपा नेता नितिन पटेल मीडिया के समक्ष आये. उन्होंने हार्दिक पर एक के बाद एक शब्दों के तीर छोड़े. नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस हार्दिक को बेवकूफ बना रही है जो कांग्रेस सिखा देती है वही हार्दिक के मुंह से निकलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 1:11 PM

अहमदाबाद : बुधवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के प्रेस कॉफ्रेंस के बाद भाजपा नेता नितिन पटेल मीडिया के समक्ष आये. उन्होंने हार्दिक पर एक के बाद एक शब्दों के तीर छोड़े. नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस हार्दिक को बेवकूफ बना रही है जो कांग्रेस सिखा देती है वही हार्दिक के मुंह से निकलता है.

नितिन पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज के सामने हार्दिक का नकाब उतर चुका है. मूर्खों को कांग्रेस का ऑफर मंजूर होगा.गुजरात के उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने तंज भरे शब्दों में कहा, कि मूर्ख ने दरख्वास्त दी और मूर्ख ने दरख्वास्त मानी और दूसरे को मूर्ख बोलते हैं. आरक्षण पर हार्दिक को कांग्रेस लॉलीपॉप थमा रही है. हार्दिक अलग-अलग जातियों को लड़ाने के काम में लग गये हैं. पाटीदार समाज के लोगों को हार्दिक से सावधान रहने की जरूरत है.

आगे भाजपा नेता नितिन पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज के युवाओ को हार्दि‍क बरगला रहे हैं. कांग्रेस के साथ सौदेबाजी में हार्दिक व्यस्त हैं. नितिन पटेल ने गुजरात के पाटीदार समाज से अपील की कि पाटीदार लोग हार्दिक पटेल और कांग्रेस के प्रलोभनों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि यह बात हार्दिक भी जानते हैं कि संविधान के हिसाब से 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देना संभव ही नहीं है.

आपको बता दें कि इससे पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के पक्ष में बातें कही. उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो कांग्रेस आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास करवाएगी. मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें गुजरात के हित में हैं. हम चाहते हैं कि गुजरात के लोगों को समान अधिकार मिल सकें. गुजरात के विकास की झूठी तस्वीर दुनिया को दिखायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version