Loading election data...

”कांग्रेस-हार्दिक प्रेम” पर बोले ओवैसी- JAI HO! पटेलों को आरक्षण तो मुसलमानों को क्यों नहीं ?

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद विरोधियों ने निशाना साधा है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अलग मोर्चा खोलते हुए मुस्लिम आरक्षण की बात बुलंद की है. ओवैसी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पटेल आरक्षण पर राजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 1:59 PM

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद विरोधियों ने निशाना साधा है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अलग मोर्चा खोलते हुए मुस्लिम आरक्षण की बात बुलंद की है. ओवैसी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पटेल आरक्षण पर राजी है… जय हो… हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए राजी हो गयी है लेकिन मुस्लिमों को नहीं जो कि सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछडे़ हुए हैं जबकि इस बात के पर्याप्त सबूत भी हैं लेकिन मुस्लिम राजनैतिक रूप से कमजोर हैं, और कमजोर लोगों को चुप रहने को कहा जाता है.

ओवैसी ने मुस्लिमों के लिए यहां पर स्टॉकहोम सिंड्रोम की बात भी कही… आपको बता दें कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अगले महीने गुजरात चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की बुधवार को घोषणा की और उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ने पटेल समुदाय को आरक्षण देने की उनकी मांग स्वीकार कर ली है. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणापत्र में पाटीदारों को आरक्षण का लाभ देने की बात शामिल करेगी.

पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने पर सहमत हो गयी है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा के लंबे शासन को खत्म करने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया है. कांग्रेस पिछले कुछ समय से पटेल आंदोलन के नेता को लुभाने में लगी हुई थी.

गौर हो कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version