पेशावर में फिदायीन हमले में एक पुलिस अफसर समेत दो की मौत, छह घायल
लाहौरः पाकिस्तान के अशांत पख्तुनख्वा क्षेत्र की राजधानी पेशावर शहर में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल से एक वाहन में टक्कर मार दी. इससे पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके गनमैन की मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि विस्फोट में अतिरिक्त महानिरीक्षक (AIG) मुख्यालय के अशरफ नूर और उनके […]
लाहौरः पाकिस्तान के अशांत पख्तुनख्वा क्षेत्र की राजधानी पेशावर शहर में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल से एक वाहन में टक्कर मार दी. इससे पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके गनमैन की मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि विस्फोट में अतिरिक्त महानिरीक्षक (AIG) मुख्यालय के अशरफ नूर और उनके गनमैन की मौत हो गयी और वाहन की सुरक्षा में साथ जा रहे छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अशरफ नूर जब काम के सिलसिले में रास्ते में थे, तभी उनका वाहन हमले की चपेट में आ गया. धमाके के बाद इलाके से धुएं का विशाल गुबार उठता देखा जा सकता था.
इसे भी पढ़ेंः पेशावर आतंकी हमला : कब्रिस्तान से आये आतंकी और स्कूल को पाट दिया लाशों से
धमाका इतना शक्तिशाली था कि वहां से गुजर रहे वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गये और पास के पेड़ों में आग लग गयी. स्थानीय न्यूज चैनल ने कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) ताहिर खान के हवाले से बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती बम हमलावर ने पुलिस के काफिले को निशाना बनाया था. सीसीपीओ ने एआईजी की मौत की पुष्टि की.
Pak police AIG killed in suicide blast in Peshawar
Read @ANI story | https://t.co/Nlr4ORPmfM pic.twitter.com/wUEpQyQqhd
— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2017
उन्होंने कहा कि कम से कम छह पुलिसकर्मी घायल हो गये और उन्हें हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी की और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, तत्काल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने पेशावर में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पुलिसकर्मियों की शहादत को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई हमारी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों और देश को डरा नहीं सकतीं.