बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों के काफिले पर फिदायीन हमले में पांच की मौत, 19 जख्मी

क्वेटा : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गये, जबकि 19 अन्य जख्मी हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस अशांत क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हुआ यह ताजा हमला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 10:51 PM

क्वेटा : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गये, जबकि 19 अन्य जख्मी हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस अशांत क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हुआ यह ताजा हमला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने सुरक्षा बलों के एक काफिले को उस वक्त निशाना बनाया जब वह प्रांतीय राजधानी क्वेटा में सरियब रोड से गुजर रहा था.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पुष्टि की कि सुरक्षा बलों के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया और इस घटना में पांच लोग मारे गये. एक सरकारी अधिकारी ने कहा, निशाना फ्रंटियर कोर के कमांडर का वाहन था, लेकिन जब बम धमाका हुआ तो वह उस वक्त वाहन में नहीं थे. इससे पहले, क्वेटा के सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने कहा कि उन्हें चार शव मिले थे, जबकि एक बच्चे सहित 19 लोग बम धमाके में जख्मी हो गये.

माना जा रहा है कि पांचवें शख्स ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा. वसीम बेग ने कहा, कुछ घायलों की हालत अब भी नाजुक है क्योंकि वे हमले के दौरान नुकीली चीजों की चपेट में आ गये. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शुक्रवार को ही खैबर-पख्तूनख्वा के वरिष्ठ अधिकारी अशरफ नूर पेशावर के हयाताबाद में अपने वाहन पर हुए एक आत्मघाती हमले में मारे गये. किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान आतंकवादी और बलूच राष्ट्रवादी इस इलाके में अक्सर सुरक्षा बलों पर हमले करते हैं. बीते 15 नवंबर को बलूचिस्तान में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version