अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम कास्कर को एक बड़ा झटका लगा है. और यह झटका किसी और ने नहीं बल्कि उसके इकलौते बेटे ने दिया है.
दरअसल, मीडिया में चल रही कुछ खबरों के मुताबिक दाऊद का बेटा मोइन नवाज कास्कर (31) पिता के गलत धंधों में साथ देना नहीं चाहता.
मोइन ने अपने पिता को अकेला छोड़ कर मौलाना बन गया है और इस वजह से दाऊद डिप्रेशन में चला गया है.
मुंबई पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, मोइन अपने पिता की अवैध गतिविधियों के खिलाफ है. मोइन नहीं चाहता था कि वह भी अपने पिता की तरह ही एक भगौड़े की तरह रहे.
मुंबई पुलिस को यह जानकारी दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम ने पूछताछ के दौरान दी है.
इकबाल ने पुलिस को बताया है, दाऊद चाहता था कि उसका बेटा मोइन उसके साम्राज्य को संभाले, लेकिन मोइन अपने पिता के अवैध कारोबार से दूर ही रहना चाहता है.
सितंबर महीने में अवैध वसूली के जुर्म में गिरफ्तार इकबाल कास्कर ने पुलिस को बताया है कि इन बातों को लेकर दाऊद परिवार के अंदर चल रही कलह से परेशान है.
इकबाल ने जांचकर्ताओं को बताया कि दाऊद अब अपने खास लोगों से भी दूरी बनाकर रहता है. इकबाल के मुताबिक, मोइन ने खुद को दाऊद के अवैध धंधों से अलग रखने के लिए मौलाना घोषित किया है.
ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल के प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोइन अपने पिता की गैरकानूनी गतिविधियों की लगातार मुखालफत करता है.
उसे लगता है कि इसके चलते पूरी दुनिया में उन लोगों की बदनामी हुई है और ज्यादातर परिजनों को भगोड़ों की तरह रहना पड़ रहा है.
इकबाल ने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक दाऊद का बेटा मोइन अब एक सम्मानित मौलाना है और उसे पूरा कुरान याद है.
कराची के पॉश इलाके में बने अपने पारिवारिक बंगले को भी उसने छोड़ दिया है और बगल के एक मस्जिद में रहने चला गया है.
उसका मुख्य काम युवाओं को कुरान की शिक्षा देना है. उसकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चे भी मस्जिद प्रबंधन की ओर से दिये गये छोटे से कमरे में रह रहे हैं.
इकबाल ने पुलिस को बताया कि उसका एक और भाई अनीस इब्राहिम बढ़ती उम्र के चलते बीमार रहने लगा है. अन्य भाई मर चुके हैं.
इसके अलावा, ऐसा कोई अन्य करीबी रिश्तेदार भी नहीं है, जो दाऊद के बाद उसके काले कारोबार को संभाल सके.
बताते चलें कि मोइन के अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की दो बेटियां हैं.