16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव : गुजरात के भुज में बोले पीएम मोदी, एक तरफ विकास दूसरी तरफ वंशवाद , देखें लाइव

भुज : कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीतिक के मध्य हो रहे हैं और प्रदेश की जनता गुजरात के बेटे के खिलाफ झूठ फैलाने के कांग्रेस पार्टी के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी. कच्छ जिले के भुज में एक […]

भुज : कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीतिक के मध्य हो रहे हैं और प्रदेश की जनता गुजरात के बेटे के खिलाफ झूठ फैलाने के कांग्रेस पार्टी के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी. कच्छ जिले के भुज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में जहां एक ओर विकास में विश्वास है वहीं दूसरी ओर वंशवाद है. गुजरात की जनता ने कभी कांग्रेस को स्वीकार नहीं किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के मद्देनजर तीन दिनों में यानि 27 नवंबर से 29 नवंबर तक आठ जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इन जनसभाओं के पीछे कई संदेश छिपे हैं. 15 सालों में पहली बार नरेंद्र मोदी गुजरात में सीएम का चेहरा नहीं है. पाटीदार और ओबीसी आरक्षण की मांग राज्य में वोटबैंक का खेल बिगाड़ सकती है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए मोदी ने कहा कि वे गुजरात आते हैं , गुजरात के बेटे के बारे में झूठ फैलाते हैं और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. उन्होंने :कांग्रेस ने: सरदार पटेल के बारे में भी ऐसा ही किया था. कोई भी गुजराती उनके झूठ को स्वीकार नहीं करेगा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पिछले कुछ समय से मोदी सरकार पर राफेल सौदे को लेकर निशाना साधती रही है. मोदी ने कहा कि एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ वंशवाद है. यह चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीतिक के मध्य है.

कांग्रेस पार्टी पर प्रहार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि जब हमारे सैनिक 70 दिनों तक डोकलाम में आमने सामने खडे थे तब आप चीनी राजदूत को गले क्यों लगा रहे थे. भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, क से कच्छ होता है और क से कमल होता है. उन्होंने कहा, मैं गुजरात की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं और यहां किसानों की मेहनत को सलाम करता हूं.
मोदी ने कहा कि साल 2001 के भूकंप में हमने यहां बहुत काम किया। जब 2001 में कच्छ में भूकंप आया, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे यहां काम करने को भेजा था जिसने मुझे काफी कुछ सिखाया. प्रधानमंत्री आज कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. उनका बुधवार को सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में भी चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम है. गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होने है और मतगणना 18 दिसंबर को होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें